scriptआस्था की डूबकी और भक्ति गीतों की लहरों में भिगे भक्त | Patrika News
बुरहानपुर

आस्था की डूबकी और भक्ति गीतों की लहरों में भिगे भक्त

बुरहानपुरOct 15, 2024 / 12:21 pm

ranjeet pardeshi

burhanpur

burhanpur

  • बालाजी मेले पर उमड़ी भीड़
    बुरहानपुर. दोपहर में आस्था की डूबकी और शाम को भक्ति गीतों की लहरों में भिगे भक्त। चारों और रोशनी से सजा ताप्ती तट, हजारों भक्तों के बालाजी गोविंदा के जयघोष के साथ दर्शन के लिए बढ़ते कदम। यह नजारा सोमवार रात बालाजी के भव्य मेले का था। जहां ५० हजार से अधिक भक्त पहुंचे। किसी ने दराबा-नमकीन का स्वाद चखा, तो कोई बालाजी के साथ डूबकी लगाकर धन्य हो गया।
    दोपहर में किया शाही स्नान-
    श्री बालाजी महाराज के चरण स्पर्श कर मत्था टेका। महिला-पुरुष हो या बच्चे हर कोई एक बार बालाजी महाराज के साथ डूबकी लगाने को ललायित था। बारस के दिन ताप्ती घाट पर बालाजी महाराज के शाही स्नान करने ताप्ती नदी में उतरे। सोमवार दोपहर १२ बजे भक्तों ने बालाजी महाराज के शाही स्नान में आस्था की डूबकी लगाई। मंदिर के पुजारी चंद्रकांत बालाजीवाले ने बताया कि साल में यह तीन दिन ही ऐसे होते हैं, जब भक्त बालाजी महाराज के चरण स्पर्श कर सकते हैं।
    अखाड़ा और गरबा ने मोहा मन
    बालाजी मेले में सांस्कृतिक और भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां शाम होते ही ताप्ती के सतियारा तट पर भक्ति गीतों का मंच सज गया। यहां गरबा प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ और अखाड़े के युवओं ने करतब दिखाए।

Hindi News / Burhanpur / आस्था की डूबकी और भक्ति गीतों की लहरों में भिगे भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो