scriptराज्य स्तरीय तलवर बाजी में बच्चों ने जीते कांस्य पदक | Patrika News
बुरहानपुर

राज्य स्तरीय तलवर बाजी में बच्चों ने जीते कांस्य पदक

बुरहानपुर. जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र पर बसे पाचौरी गांव के बालक.बालिकाओं ने राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। सोमवार को नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों का स्वागत किया। इसी प्रकार अपने […]

बुरहानपुरOct 22, 2024 / 12:29 pm

ranjeet pardeshi

burhanpur

news

बुरहानपुर. जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र पर बसे पाचौरी गांव के बालक.बालिकाओं ने राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। सोमवार को नेपानगर विधायक मंजू राजेंद्र दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों का स्वागत किया। इसी प्रकार अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम समूचे भारत वर्ष में रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
यह रहे विजेता
ईशा कौर जीवन सिंह पटवा, निशा कौर जीवन सिंह पटवा, लखबीर सिंह हरबंस सिंह जुनेजा, तीर सिंह देवराम सिंह टकराना ने मेडल जीतकर नाम रोशन किया। इस दौरान जिला महामंत्री राहुल जाधव, सुनील वाघे, संजय जाधव, शालिक पाटिल, अनिल प्रजापति, जस्पाल सिंह पटवा, आनंद यादव, गोपाल पटवा उपस्थित रहे।
95 विद्यार्थियों ने चली शतरंज की चाल, विजेताओं को मिले इनाम

  • प्रतियोगिता
    बुरहानपुर. शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक स्पर्धा शासकीय सुभाष हाई स्कूल में चली। इसें कक्षा तीसरी से आठवीं तक मिनी ग्रुप एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक सीनियर ग्रुप के विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 95 विद्यार्थियों ने शतरंज की चाल चली। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
    समिति के दीपक डोले द्वारा बताया कि शहरी क्षेत्र के 16 विद्यालय, ग्रामीण क्षेत्र के 02 विद्यालय एवं मूक बधिर के एक स्कूल सहित कुल 95 विद्यार्थियों ने सीनियर एवं मिनी वर्ग के इस एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया।
    यह प्रतियोगिता स्वर्गीय जय बलवानी एवं स्वर्गीय रंजना कृष्णदास भगत की स्मृति में इनके आयोजित की। विजेता व उपविजेता को कुसुम बलवानी एवं कृष्ण दास दुलीचंद भगत की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में सीनियर अशासकीय, सिनियर शासकीय बालक एवं बालिका वर्ग व सीनियर एवं मिनी शासकीय बालक . बालिका वर्ग, एवं मूक व दृष्टिहीन वर्ग में भी प्रतियोगिता हुईं। समिति के अनिल मिश्रा द्वारा सीनियर एवं मिनी वर्ग के विजेता, उपविजेता प्रिंस पाल, समीर सुनील शर्मा, कुमारी खुशहाली, राजेश ठाकुर, जोया जमील कुरैशी, वैभव सिंह, नरेंद्र सिंह, समर्थ लोकेश मोटवानी, रिद्धिमा अनिल विश्वकर्मा, वैष्णवी महेंद्र सुगंधी, राजू पापाराम पाटिल, दिनेश नत्थू मुजाल्दे, ओम उमेश कोस्टा, आयुष मुकेश बोरकर एवं दृष्टिहीन वर्ग में निलेश सुखदेव बरेला को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया।
    मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, डीईओ संतोष सिंह सोलंकी, रविंद्र महाजन, अध्यक्ष खेलकूद विकास समिति नगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने सम्मातिन किया।

Hindi News / Burhanpur / राज्य स्तरीय तलवर बाजी में बच्चों ने जीते कांस्य पदक

ट्रेंडिंग वीडियो