scriptgood news:राजस्थान का ये स्कूल बनेगा रोल मॉडल, दानदाताओं की फडिंग से संवारने की तैयारी, 50 लाख की राशि से होगा विकास | School will be developed as model roll by the amount of donation fund- | Patrika News
बूंदी

good news:राजस्थान का ये स्कूल बनेगा रोल मॉडल, दानदाताओं की फडिंग से संवारने की तैयारी, 50 लाख की राशि से होगा विकास

दान कोष की राशि से बूंदी विकासनगर स्कूल को मॉडल रोल के रूप में किया जाएगा विकसित-

बूंदीDec 26, 2017 / 05:09 pm

Suraksha Rajora

government schools,ministry,education department,patrika latest news,Donors,bundi patrika,Government schools in Rajasthan,

school

बूंदी.
राजस्थान के सरकारी स्कूलों को अब दानदाताओं की फडिंग से संवारने की तैयारी की जा रही है। इसमें जिले के हर शहरी स्कूल को मॉडल रोल के रूप में विकसित किया जाएगा। बूंदी जिले से बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकासनगर को चुना गया है। जिला स्तरीय निष्पादन समिति द्वारा चयनित इस विद्यालय में करीब 50 लाख की लागत से विद्यालय का विकास कार्य किया जाएगा साथ ही संसाधन जुटाए जाएगें। राजस्थान में राजकीय विद्यालयों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने तथा आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए दानदाता शिक्षा विभाग द्वारा विकसित किए जाने वाले ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के जरिए अपना सहयोग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

मॉडल के रूप में रेनबो की थीम पर विकसित होगा राजस्थान का यह गवरमेंट स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया यह पोर्टल फडिंग गेप को कम करने में मददगार साबित होगा। इस पोर्टल एवं कोष का मुख्य उद्देश्य राजकीय विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुसार सीएसआर, भामाशाहों, संस्थाओं व क्राउड फंडिग के माध्यम से आवश्यक धनराशि का संग्रहण व प्रबंधन करना एवं विद्यालयों के विकास हेतु विभिन्न प्रोजेक्ट्स हेतु दानदाताओ का सहयोग प्राप्त करना हैं।

विकासनगर विद्यालय को यह मिलेगी सौगात-


विकास की दिशा में चयनित विकासनगर विद्यालय को 50 लाख की राशि से स्मॉर्ट बनाने की कवायद की जा रही है। यहां विज्ञान विषय बढाने के साथ भुगोल, चित्रकला लैब व कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय और संसाधन जुटाए जाएगें। राजस्थान के इस बेस्ट स्कूल में अत्याधुनिक संसाधनों के साथ विकसित करने की योजना है। वर्तमान में यहां 750 बालिकाएं अध्ययनरत है। । जिले में सबसे ज्यादा नामांकन का दबाव इसी स्कूल में देखा जा सकता है यही ंवजह है कि जिला स्तरीय निष्पादन समिति ने इस स्कूल को मॉडल रोल के रूप में चयनित किया।

यह भी पढ़ें

उच्च शिक्षा- बूंदी राज्य का पहला ऐसा कॉलेज होगा जिसमें सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन टयूटोरियल के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगें…


दानदाताओं को मिलेगी आयकर में छूट-


विद्यालय के विकास में मुख्यमंत्री विद्या दान कोष में दी गयी योगदान राशि को आयकर अधिनियम की धारा 80, जी के तहत आयकर छूट प्रदान करने तथा विदेशी स्रोतों से योगदान प्राप्त करने के लिये फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगूलेशन एक्ट के तहत पंजीकरण की आवश्यक कार्यवाही राज्य सरकार करेगी। पॉर्टल में कई भामाशाहों ने आगे आते हए सरकारी विद्यालयों के लिए राशि जमा करवाई गई, इसी का नतीजा है कि बड़ी जमा पूंजी से हर जिले के एक शहरी स्क्ूल को डेवलप किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

कानून को कतर रहा चाइनीज मांझा, आदेश ताक पर


जिले के हर शहरी स्कूल को अब मॉडल रोल के रूप में चुना जाएगा बूंदी से समिति ने विकासनगर विद्यालय का चयनित किया है। इसके विकास कार्य को लेकर प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिए गए है। विद्यालय में अत्याधनिुक लैब, पुस्तकालय कक्षा-कक्ष सहित विज्ञान व अन्य विषय भी खुलेगें। बालिकाओं के लिए यह बड़ी सौगात होगी।
तेजकंवर जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Bundi / good news:राजस्थान का ये स्कूल बनेगा रोल मॉडल, दानदाताओं की फडिंग से संवारने की तैयारी, 50 लाख की राशि से होगा विकास

ट्रेंडिंग वीडियो