रात के अंधेरे में पहुंचाते हंै माल, जिम्मेदार नहीं देख रहे
गरड़दा क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। रात के समय यहां से चोरी छुपे ट्रकों में ओवरलोड पत्थर भरकर कोटा व बूंदी पहुंचाया जाता है। वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही इलाके की सडक़ें ही क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे ग्रामीणों में रोष है। नमाना उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ट्रक से पत्थर बाहर गिरने से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।