script2 दिन से लापता महिला का शव पेड़ पर लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी | Body Of Missing Woman In Bundi Found Hanging From Tree, Sensation Spread | Patrika News
बूंदी

2 दिन से लापता महिला का शव पेड़ पर लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी

Rajasthan News: पीपल्दा थाग गांव निवासी सविता पत्नी बृजमोहन गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के दो बच्चे है।

बूंदीJan 23, 2025 / 10:13 am

Akshita Deora

Bundi News: बड़ाखेड़ा क्षेत्र के पीपल्दा थाग गांव में बुधवार दोपहर को खेत में पेड़ पर महिला का शव लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लाखेरी थाना पुलिस को दी। सूचना पर लाखेरी थाना धिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंच शव को लेकर लाखेरी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका की पहचान पीपल्दा थाग गांव निवासी सविता पत्नी बृजमोहन गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के दो बच्चे है।

गुमशुदगी दर्ज करवाई थी


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पीपल्दा निवासी सविता पत्नी बृजमोहन गुर्जर दो दिन से घर से लापता थी। परिजनों ने मंगलवार को लाखेरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी परिजनों ने सभी जगह तलाश कर ली थी, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

लुटेरी नौकरानी की तलाश तेज, नेपाल भेजी विशेष पुलिस टीम, बॉर्डर पर भी तैनात, जानें क्या है पूरा मामला

पति और भाई को नजर आई

परिजन महिला को दो दिन से तलाश कर रहे थे। महिला का पति व भाई चबल नदी के किनारे तलाश कर रहे थे। उस दौरान अपने खेत की तरफ देखने चले गए। खेत के पास बंबूलो की आड़ में कपड़े दिखाई दिए। पास मे जाकर देखा तो महिला पेड़ से लटकी हुई थी।

Hindi News / Bundi / 2 दिन से लापता महिला का शव पेड़ पर लटका मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो