कोडक्या बालाजी गांव के अधिकतर किसानों के ख़ेत नदी पार है। इसलिए किसानों का रोजना खेत में आने जाने के नाव से या तैर आना जाना पड़ता है, जो जोखिम भरा है। वहीं नाव वाला प्रति व्यक्ति दस से बीस रुपए वसूलता है, जो किसानों को अखरता है, वहीं नदी पार करते समय हमेशा उन्हें दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है।
कोडक्या बालाजी स्थित मेज नदी पर पुलिया एवं लिंक रोड निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए के प्रस्ताव राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भिजवाए गए है, जिसमें तीन करोड़ रुपए पुलिया व दो करोड़ रुपए की राशि मेज नदी तक पहुंचने वाली पक्की सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित है।
अनुज कुमार मीणा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग केशवरायपाटन
यहां मेजनदी पर पुलिया निर्माण होने से फोलाई एवं करवाला की झोपड़ियां पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय पंचायत समिति एवं कृषि मंडी तक आवागमन का सीधा सम्पर्क जुड़ जाएगा।
कमलेश मेघवाल, सरपंच, करवाला की झोपड़ियां व रामस्वरूप खींचा, सरपंच फोलाई