scriptलाखों की लागत से बने डिवाइडर बन रहे कचरा पात्र | Patrika News
बूंदी

लाखों की लागत से बने डिवाइडर बन रहे कचरा पात्र

नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में आवागमन को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले शहर की मुख्य सड़क पर मेगा हाइवे लाखेरी बायपास तिराहे से शिव नगर हायर सेकंडरी स्कूल तक और कोटा रोड बायपास तिराहे से वेरा हाउस तक सड़क के बीच डिवाइडर बनाए गए थे।

बूंदीJan 21, 2025 / 07:16 pm

पंकज जोशी

लाखों की लागत से बने डिवाइडर बन रहे कचरा पात्र

कापरेन. शहर के शिव नगर में गंदगी से भरे मुख्य सड़क के डिवाइडर।

कापरेन. नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में आवागमन को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले शहर की मुख्य सड़क पर मेगा हाइवे लाखेरी बायपास तिराहे से शिव नगर हायर सेकंडरी स्कूल तक और कोटा रोड बायपास तिराहे से वेरा हाउस तक सड़क के बीच डिवाइडर बनाए गए थे।
डिवाइडर के बीच पौधरोपण के लिए छोड़ी गई जगह में पालिका प्रशासन पौधे लगाना ही भूल गया है और अब डिवाइडर कचरा पात्र बने हुए हैं, जिससे आवागमन के दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद नगर अधिक दुर्गा लाल मीणा, मंत्री श्याम बिहारी ने बताया कि पालिका प्रशासन से डिवाइडर में डाले जा रहे कचरे पर पाबंदी लगाने और पौधरोपण करवाने की मांग की है, जिससे आमजन को दुर्गंध से निजात मिले और शहर का सौन्दर्यकरण भी बढ़े।
सफाईकर्मी डाल रहे कचरा
सड़क के दोनों ओर बने मकानों, दुकानों से रोजाना लोग कचरा इकट्ठा कर डिवाइडर में डाल रहे हैं। यहां तक कि पालिका के सफाई कर्मचारी भी डिवाइडर में कचरा डाल रहे हैं। कचरे से भरने के बाद लोग इस कचरे में आग लगा देते हैं, जिससे धुंआ सड़क पर फैलता रहता है। आवागमन के दौरान वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुर्गा लाल मीणा ने बताया कि सड़क किनारे के दुकानदार दुकान की सफाई के बाद कचरा डिवाइडर के बीच खाली पड़ी जगह में भर देते हैं।
क्षतिग्रस्त हो गए
पालिका प्रशासन द्वारा सड़क के बीच बनाए गए डिवाइडर आवागमन के साथ शहर ही सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनवाए गए थे, जिससे शहरवासियों को भी उम्मीद थी, लेकिन डिवाइडर बनने के डेढ़ साल बाद भी इनके बीच पौधे लगाने के लिए छोड़ी गई जगह में पौधे नहीं लगाए गए है। वहीं कार्य पूरा होने से पहले ही डिवाइडर कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
पौधे लगते तो निखरता सौंदर्य
शहरवासियों का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा बढ़ते आवागमन और दुर्घटनाओं को देखते हुए शहर की मुख्य सड़क की सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई। वहीं सड़क के बीच डिवाइडर बना दिए जाने से आवागमन सुगम हो गया। सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए डिवाइडर बनने के दौरान बीच में पौधरोपण के लिए जगह छोड़ी गई थी। इनमें रंग बिरंगे फूलदार पौधे लगाए जाने पर शहर की सुंदरता निखर जाती, लेकिन सौंदर्य बढ़ने की जगह अब गंदगी पनप रही है।

Hindi News / Bundi / लाखों की लागत से बने डिवाइडर बन रहे कचरा पात्र

ट्रेंडिंग वीडियो