योगी की फोटो लगी टीशर्ट के साथ तिरंगे की बढ़ी इतनी डिमांड कि कांवड़ियों के लिए कम पड़ गया सामान
एेसे हुआ भयंकर हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आए कांवड़िये
यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा एनएच 91 पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 पर मामन गांव के पास से कांवड़िये कावर लेकर गुजर रहे थे। कांवड़ियों की यह टोली एमपी के मुरैना की थी।जो हरिद्वार से कांवड़ लेकर पैदल मुरैना के लिए सड़क किनारे से जा रहे थे। इसी दौरान मौके से गुजर रहे रोडवेज बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गर्इ। जिसकी चपेट में सड़क किनाने चल रहे आधा दर्जन कांवड़िये आ गये। हादसा इतना भयंकर था कि इनमें दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गर्इ। जबकि चार कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुर्इ है।
फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर रिलीज होते ही योगी के इस संगठन ने उठाया ये बड़ा कदम
प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे, सीएम ने की ये घोषणा
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बुलंदशहर जिले के डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी सहित जिले का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।वहीं पुलिसकर्मियों ने घायलों को अानन फानन में अस्पताल पहुंचाया।यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।उधर इसकी जानकारी मिलते ही वहीं बुलंदशहर ज़िला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मृतक कांवड़ियों के परिवार को, दो-दो लाख, और घायलों को 50-50 हज़ार के साथ साथ घायलों को बेहतर इलाज दिलाने के आदेश दिए है। इसको लेकर काम किया जा रहा है।