घटना दिवाली वाली रात की है। गांव शाहनगर के रहने वाले अहमद कुरैशी के घर सिलेंडर से खाना बन रहा था। इसी दाैरान सिलेंडर में लिकेज हाे गया जिससे आग लग गई। परिजनाें ने सिलेंडर में लगी आग काे बुझाने की काेशिश की लेकिन वह इस प्रयास में झुलस गए। इसके कुछ ही देर बाद तेज धमाके के साथ यह सिलेंडर फट गया। धमाका इतना बड़ा था कि मकान की दीवारों में भी दरार आ गई।
इस दुर्घटना में परिवार के मुखइया अहमद समेत 24 वर्षीय आकिब, 27 वर्षीय चांद, 13 वर्षीय अजहर, 17 वर्षीय अनस समेत दाे मासूम बच्चे भी झुलस गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर गांव के लाेग इकट्ठा हाे गए और सभी घायलों काे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में इन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से तीन घायलों काे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस दुर्घटना के बाद से गांव के लाेग दहशत में हैं।
दुर्घटना का पता चलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद मेडिकल स्टाफ काे निर्देशित किया कि घायलों के उपचार में काेई लापरवाही ना बरती जाए।
bulandshar news , bulandshar police , bulandshar