scriptबुलंदशहर में गैस सिलेंडर फटा दस झुलसे | Gas cylinder explodes ten scorched in Bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर में गैस सिलेंडर फटा दस झुलसे

Highlights

खाना बनाते समय अचानक लग गई सिलेंडर में आग
आग बुझाने का प्रयास कर रहा था परिवार तभी फट गया सिलेंडर

बुलंदशहरNov 15, 2020 / 10:56 am

shivmani tyagi

ghazibad

ट्रक से उतारते वक्त ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटा एक कर्मचारी की माैत दूसरे की हालत गंभीर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बुलंदशहर ( bulandshar ) अगाोता थाना क्षेत्र के गांव शाहनगर में दिवाली की शाम काे एक घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज हुआ कि महिला समेत दस लाेग झुलस गए। अधिक झुलसने पर तीन घायलों काे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

दिवाली पर NH-58 पर लगा भीषण जाम, 2 घंटे के सफर में लग रहे 6 घंटे

घटना दिवाली वाली रात की है। गांव शाहनगर के रहने वाले अहमद कुरैशी के घर सिलेंडर से खाना बन रहा था। इसी दाैरान सिलेंडर में लिकेज हाे गया जिससे आग लग गई। परिजनाें ने सिलेंडर में लगी आग काे बुझाने की काेशिश की लेकिन वह इस प्रयास में झुलस गए। इसके कुछ ही देर बाद तेज धमाके के साथ यह सिलेंडर फट गया। धमाका इतना बड़ा था कि मकान की दीवारों में भी दरार आ गई।
यह भी पढ़ें

कोरोना पर भारी दीपावली का त्योहारी सीजन, खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

इस दुर्घटना में परिवार के मुखइया अहमद समेत 24 वर्षीय आकिब, 27 वर्षीय चांद, 13 वर्षीय अजहर, 17 वर्षीय अनस समेत दाे मासूम बच्चे भी झुलस गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर गांव के लाेग इकट्ठा हाे गए और सभी घायलों काे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में इन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से तीन घायलों काे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस दुर्घटना के बाद से गांव के लाेग दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें

एक भी दीया नहीं बेच सकी गरीब बच्चियां तो खुद सड़क पर बैठ थानेदार ने मिनटों में बेचे सारे दीये

दुर्घटना का पता चलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद मेडिकल स्टाफ काे निर्देशित किया कि घायलों के उपचार में काेई लापरवाही ना बरती जाए।
bulandshar news , bulandshar police , bulandshar


Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर में गैस सिलेंडर फटा दस झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो