scriptBulandshahr: डीएम ने इस बड़े भाजपा नेता के स्कूल को बंद कराने के लिए शासन से की मांग, यह है वजह | dm bulandshahr gave report state government against bjp leader school | Patrika News
बुलंदशहर

Bulandshahr: डीएम ने इस बड़े भाजपा नेता के स्कूल को बंद कराने के लिए शासन से की मांग, यह है वजह

मुख्य बातें

डीएम ने टीम गठित कर जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन को भेजी फाइल
डिबाई विधानसभा से BJP MLA रह चुके हैं स्कूल मालिक
स्कूल का MANAGER भी भाजपा नेता का बेटा, पार्टी में भी संभाल रहा अहम पद

बुलंदशहरJul 25, 2019 / 12:43 pm

Nitin Sharma

news

डीएम ने इस बड़े भाजपा नेता के स्कूल को बंद कराने के लिए शासन से की मांग, यह है वजह

बुलंदशहर। डिबाई तहसील क्षेत्र में सुर्खियों में आए भाजपा के एक बड़े नेेता के इंटर कॉलेज को डीएम ने बंद कराने के लिए शासन से मांग की है। इसकी वजह मंगलवार को स्कूल में कई छात्राओं के अचानक बेहोश होने के बाद जांच के दौरान स्कूल में मानक पूरे न मिलना बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि कोई हादसा या दुर्घटना हो जाए, तो वह भयावह हो सकता है। दरअसल यह स्कूल भाजपा के डिबाई विधानसभा प्रभारी का है। वह इसमें मैनेजमेंट संभालते है। वहीं उनके पिता भाजपा के तीन बार विधायक रह चुके हैं।

Ghaziabad: बेटे ने GIRLFRIEND को खुश करने के लिए किया ऐसा काम तो मां ने बुलाई पुलिस

इस वजह से की स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग

दरअसल डिबाई से नरौरा जाने वाले मार्ग पर स्थित रामसिंह प्रेमलता कन्या इंटर कॉलेज स्थित है। यहां मंगलवार को क्लास रूम में पंखे न चलने की वजह से पढ़ाई कर रही 20 से ज्यादा छात्राएं बेहोश हो गई थी। जिसका पता लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। छात्राओं का इलाज नरौरा स्थित एनएपीपी के चिकित्सालय में करवाया गया। वहीं छात्राओं व उनके अभिभावकों ने स्कूल में बद इंतजामी की शिकायतें की थी। इसी पर डिबाई एसडीएम मनोज सिंह के नेतृत्व में चार सदस्य जांच कमिटी गठित की गई। कमिटी को स्कूल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। कमिटी द्वारा मिली इस रिपोर्ट के अनुसार स्कूल में कई अनियमितता व अव्यवस्था मिली। इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इंटर कॉलेज की मान्यता निरस्त करने की सिफारिश शासन से की है।

NOIDA: AMRAPALI पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हजारों BUYERS ने किया स्वागत, ऐसे जाहिर की खुशी- देखें वीडियो

भाजपा के पूर्व विधायक के नाम पर है स्कूल

वहीं बता दें कि रामसिंह प्रेमलता कन्या इंटर कॉलेज डिबाई में ही तीन बार भाजपा विधायक रह चुके रामसिंह के नाम पर है। यह स्कूल उनके बेटे रविंद्र सिंह का है। वह भाजपा के डिबाई विधानसभा प्रभारी है। इसके साथ ही स्कूल में प्रबंधक है।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr: डीएम ने इस बड़े भाजपा नेता के स्कूल को बंद कराने के लिए शासन से की मांग, यह है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो