Ghaziabad: बेटे ने GIRLFRIEND को खुश करने के लिए किया ऐसा काम तो मां ने बुलाई पुलिस
इस वजह से की स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग
दरअसल डिबाई से नरौरा जाने वाले मार्ग पर स्थित रामसिंह प्रेमलता कन्या इंटर कॉलेज स्थित है। यहां मंगलवार को क्लास रूम में पंखे न चलने की वजह से पढ़ाई कर रही 20 से ज्यादा छात्राएं बेहोश हो गई थी। जिसका पता लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। छात्राओं का इलाज नरौरा स्थित एनएपीपी के चिकित्सालय में करवाया गया। वहीं छात्राओं व उनके अभिभावकों ने स्कूल में बद इंतजामी की शिकायतें की थी। इसी पर डिबाई एसडीएम मनोज सिंह के नेतृत्व में चार सदस्य जांच कमिटी गठित की गई। कमिटी को स्कूल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। कमिटी द्वारा मिली इस रिपोर्ट के अनुसार स्कूल में कई अनियमितता व अव्यवस्था मिली। इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इंटर कॉलेज की मान्यता निरस्त करने की सिफारिश शासन से की है।
भाजपा के पूर्व विधायक के नाम पर है स्कूल
वहीं बता दें कि रामसिंह प्रेमलता कन्या इंटर कॉलेज डिबाई में ही तीन बार भाजपा विधायक रह चुके रामसिंह के नाम पर है। यह स्कूल उनके बेटे रविंद्र सिंह का है। वह भाजपा के डिबाई विधानसभा प्रभारी है। इसके साथ ही स्कूल में प्रबंधक है।