scriptBulandshahr incident आराेपी पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित परिवार के घर मिठाई लेकर पहुंचे अफसर | CM took cognizance of the incident in Bulandshahr, policeman suspended | Patrika News
बुलंदशहर

Bulandshahr incident आराेपी पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित परिवार के घर मिठाई लेकर पहुंचे अफसर

Highlights

रात में ही दुकानदार काे पुलिस हिरासत से छुड़वाया गया
इसके बाद पीड़ित परिवार के घर मिठाई लेकर पहुंचे अफसर

बुलंदशहरNov 14, 2020 / 09:21 am

shivmani tyagi

bulandshar.jpg

bulandshar

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बुलदंशहर ( bulandshar ) मासूम बच्ची के पुलिस की गाड़ी पर सिर पटकने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों ( bulandshar police ) का दिल नहीं पसीजने की घटना का वीडियाे वायरल हाेने के बाद आराेपी पुलिसकर्मी काे सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना का खुद सीएम ने संज्ञान लिया ताे रात में ही दुकानदार को पुलिस की हिरासत छुड़वाया गया और पुलिस अफसर भी मिठाइंया लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

कांस्टेबल ने बच्चों के सामने गरीब दुकानदार काे खसीटा, पिता काे छुड़ाने के लिए पुलिस की गाड़ी से सिर पटकती रही बच्ची

शुक्रवार काे बुलदंशहर में दाे अलग-अलग वीडियो सामने आई। पहली वीडियो खाकी काे शर्मसार करने वाली थी। इस वीडियो में लाेगाें ने देखा कि पुलिसकर्मी एक गरीब दुकानदार काे कॉलर पकड़कर खीच रहे हैं और उसके बच्चे बिलख रहे हैं। पुलिस विराेध के बावजूद दुकानदार को गाड़ी में बैठा लेती है। अपने पिता काे छुड़ाने के लिए दुकानदार की एक बेटी पुलिस की गाड़ी से सिर पटकती रहती है लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका काेई फर्क नहीं पड़ता। पुलिस के अमानवीय चेहरे का यह वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हुआ ताे पुलिस की छवि धूमिल हाेने लगी।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति की सरेराह पिटाई

इस वीडियाे का सीएम ने खुद संज्ञान लिया ताे फिर एक दूसरा वीडियो सामने आया। सीएम याेगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया ताे अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदार काे पुलिस हिरासत से छुड़वाया गया और अफसर मिठाईयां लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। घर पहुंचे अफसरों ने बताया कि बुलदंशहर में एनजीटी के आदेश थे कि काेई भी पटाखे की दुकान नहीं लगेगी। इसी क्रम में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी लेकिन इस दाैरान एक ऐसी घटना हाे गई जाे ह्दय काे झकझोर देने वाली थी। ऐसे समय में पुलिसकर्मियों से संवेदनशीलता अपेक्षित थी जाे नहीं अपनाई गई। इसी आधार पर हेड कांस्टेबल काे सस्पेंड कर दिया गया है और बच्चे के मन में काेई पूर्वाग्रह ना बन जाए यही साेचकर परिवार के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। अफसरों के घर पहुंचने के बाद बच्ची ने भी कहा कि वह खुश है।

Hindi News / Bulandshahr / Bulandshahr incident आराेपी पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित परिवार के घर मिठाई लेकर पहुंचे अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो