scriptबुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर की मौत के बाद घर पहुंचा शव तो पत्नी ने कही एेसी बात, सुनकर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू, देखें वीडियो | bulandshahr violence police inspector dead body reached home latest ne | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर की मौत के बाद घर पहुंचा शव तो पत्नी ने कही एेसी बात, सुनकर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू, देखें वीडियो

पत्नी के साथ कुछ एेसे मनार्इ थी दिवाली

बुलंदशहरDec 03, 2018 / 09:55 pm

Nitin Sharma

news

बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर की मौत के बाद घर पहुंचा शव तो पत्नी ने कही एेसी बात, सुनकर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू, देखें वीडियो

बुलंदशहर।यूपी के बुलंदशहर में स्थित स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में कथित गोवंश मिलने के बाद जमकर हुए बवाल बाद पत्थर आैर गोली मारी में अपनी जान गवाने वाले इंस्पेक्टर का सोमवार देर रात पोस्टमार्टम हुआ। वहीं उनके घर में सूचना के बाद से कोहराम मच गया। घर पर पति का शव पहुंचते ही उनकी पत्नी ने एेसी बात कही। जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों से आंसू निकल गये। इस दौरान मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी बेहोश हो गर्इ।

यह भी पढ़ें

बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा, मौत की बतार्इ ये वजह, देखें वायरल वीडियो

पति का शव पहुंचते ही पत्नी ने कही एेसी बात, सभी की आंखे हो गर्इ नम

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मूलरूप से एटा के रहने वाले थे। वह यहां गौर सिटी में रहते थे। सुबोध कुमार के दो बेटे है। मौत की सूचना के बाद से ही घर में कोहराम गच गया था। लेकिन जैसे ही सोमवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद इंस्पेक्टर का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा। तो हाहाकार मच गया। इस दौरान उनकी रोती हुर्इ पत्नी ने कहा कि उन्हें अपने पति को एक बार छूने दो। वह एेसे उन्हें नहीं छोड़कर जा सकते। वह जब भी बीमार होते है तो बताते है, फिर आज एेसे अकेले कैसे चले गये। पति का शव देखकर बिलख रही। पत्नी ने आगे कहा कि पति के सिर पर हाथ रखने दो। मेरा हाथ रखते ही वह खड़े हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

पुष्टीः भीड़ को समझाने पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या उपद्रवियों के पत्थर नहीं बल्कि इससे हुर्इ थी, देखें वीडियो

तीन माह पहले बुलंदशहर में इंस्पेक्टर को मिली थी तैनाती

बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बिसाहड़ा में हुए अखलाक हत्याकांड के पूर्व जांच अधिकारी थे। इसके साथ ही वह गौतमबुद्ध नगर के कर्इ थानों में तैनात रहे। इसके बाद वह मेरठ जिले में भी तैनात रहे। तीन माह पहले ही सुबोध कुमार को बुलंदशहर जिले में तैनाती मिली थी। जिसके बाद उन्हें स्याना थाना प्रभारी बनाया गया था।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर की मौत के बाद घर पहुंचा शव तो पत्नी ने कही एेसी बात, सुनकर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो