Video: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद यूपी के इस जिले में खाकी पर फिर हुआ हमला,वीडियो हुआ वायरल
इन जिलों में भीड़ एकत्र होने पर हो सकती है समस्या
दरअसल बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद भारी संख्या में मेरठ, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर समेत कर्इ जिलों की पुलिस तैनात की गर्इ है।इसके साथ ही तीन कंपनी पीएसी व आरपीएफ तैनात की गर्इ है। इतना ही नहीं बुलंदशहर बवाल को देखते हुए मंगलवार सुबह धारा-144 लागू कर दी गर्इ। एेसे में सार्वजनिक जगहों पर चार से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर सीधा जेल भेज दिया जाएंगा। इतना ही नहीं पुलिस आैर प्रशासन द्वारा धारा- बुलंदशहर के करीबी जिले गौतमबुद्ध नगर, मेरठ आैर सहारनपुर में भी लागू है। एेसे में इन जिलों में चार से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पुलिस कार्रवार्इ कर सकती है।
करीबी जिलों में भी पुलिस आैर फोर्स की गर्इ तैनात
इतना ही नहीं बवाल को देखते हुए बुलंदशहर की सीमा लगे जिले गौतमबुद्ध नगर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस आैर पीएसी तैनात की गर्इ है। पुलिस ने अलर्ट होने के साथ ही जिले के देहात आैर मुख्य मार्गों में पर मंगलवार सुबह मार्च निकाला। वहीं धारा 144 लागू कर भीड़ न लगाने की हिदायत दी गर्इ है।