scriptबुलंदशहर बवाल के बाद इन जिलों में चार से ज्यादा लोग एकत्र हुए तो जाएंगे जेल | bulandshahr violence 144 imposed in four districts in up latest news | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर बवाल के बाद इन जिलों में चार से ज्यादा लोग एकत्र हुए तो जाएंगे जेल

इन जिलो में भी तैनात की गर्इ पुलिस फोर्स

बुलंदशहरDec 04, 2018 / 11:13 am

Nitin Sharma

news

बुलंदशहर बवाल के बाद इन जिलों में चार से ज्यादा लोग एकत्र हुए तो जाएंगे जेल

बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में कथित गोवंश मिलने के बाद भड़की हिंसा आैर बवाल के दौरान इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गर्इ।वहीं पूरा इलाका छावनी के रूप में तब्दील हो गर्इ है।इतना ही नहीं इसी को देखते हुए पुलिस आैर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।जिसे देखते हुए बुलंदशहर समेत इन जिलों में चार युवकों के एकत्र होने पर कार्रवार्इ की जा सकती है।इसकी वजह इन चारों जिलों में धारा 144 लागू किया जाना है।

यह भी पढ़ें

Video: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद यूपी के इस जिले में खाकी पर फिर हुआ हमला,वीडियो हुआ वायरल

इन जिलों में भीड़ एकत्र होने पर हो सकती है समस्या

दरअसल बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद भारी संख्या में मेरठ, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर समेत कर्इ जिलों की पुलिस तैनात की गर्इ है।इसके साथ ही तीन कंपनी पीएसी व आरपीएफ तैनात की गर्इ है। इतना ही नहीं बुलंदशहर बवाल को देखते हुए मंगलवार सुबह धारा-144 लागू कर दी गर्इ। एेसे में सार्वजनिक जगहों पर चार से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर सीधा जेल भेज दिया जाएंगा। इतना ही नहीं पुलिस आैर प्रशासन द्वारा धारा- बुलंदशहर के करीबी जिले गौतमबुद्ध नगर, मेरठ आैर सहारनपुर में भी लागू है। एेसे में इन जिलों में चार से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पुलिस कार्रवार्इ कर सकती है।

यह भी पढ़ें

Exclusive: इंस्पेक्टर की मौत के बाद घर पहुंचा शव तो पत्नी ने कही एेसी बात, सुनकर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू, देखें वीडियो

करीबी जिलों में भी पुलिस आैर फोर्स की गर्इ तैनात

इतना ही नहीं बवाल को देखते हुए बुलंदशहर की सीमा लगे जिले गौतमबुद्ध नगर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस आैर पीएसी तैनात की गर्इ है। पुलिस ने अलर्ट होने के साथ ही जिले के देहात आैर मुख्य मार्गों में पर मंगलवार सुबह मार्च निकाला। वहीं धारा 144 लागू कर भीड़ न लगाने की हिदायत दी गर्इ है।

Hindi News / Bulandshahr / बुलंदशहर बवाल के बाद इन जिलों में चार से ज्यादा लोग एकत्र हुए तो जाएंगे जेल

ट्रेंडिंग वीडियो