इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने किया खुलासा
इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने रामश्रय ने बताया कि अचानक ही बवाल बढ़ गया। इस दौरान इंस्पेक्टर पत्थर लगने से घायल हो गये थे। भारी पत्थर लगने से वह दीवार के पास पड़े हुए थे। इसी दौरान हमारी नजर उन पर पड़ी। यह देख ड्राइवर रामाश्रय, कांस्टेबल विरेंद्र सिंह आैर सब इंस्पेक्टर सुभाष घायल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को उठाकर इलाज कराने के लिए गाड़ी की तरफ दौड़े। उन्होंने घायल इंस्पेक्टर सुबोध को गाड़ी में बिठाया ही था। इसी दौरान खेत से निकले कुछ उपद्रवियों ने फिर से हमला कर दिया। वह मारों मारो की आवाज करते हुए पत्थर व फायरिंग करते हुए मौके पर पहुंचने लगे। एेसे में जान बचाने के लिए मौके से ड्राइवर,हमराही आैर सब इंस्पेक्टर अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग खड़े हुए। वहीं गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गर्इ।
मरने की पुष्टी कर मौके से गये उपद्रवी
वहीं इंस्पेक्टर के साथियों के मौके से जान बचाकर भागने पर उपद्रवी मौके पर पहुंच गये। यहां उन्होंने इंस्पेक्टर की गाड़ी पर हमला करने के साथ ही गोली भी चला दी। इस दौरान बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर को गोली लगी। इससे इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गर्इ। आैर इंस्पेक्टर का शव गाड़ी के बाहर आकर गिरा। यह भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इंस्पेक्टर का शव गाड़ी के बाहर पड़ा हुआ दिख रहा है। इतना ही नहीं उपद्रवी इसकी पुष्टी भी करने पहुंचे।