फिल्म ‘टोटल धमाल’ मूवी ‘धमाल’ और ‘धमाल-2’ का सीक्वल है। इसकी कहानी की बात करें तो ये 50 करोड़ रुपए के बैग के इर्द-गिर्द घूमती है। पैसों के लालच में सभी सितारे कई मुसीबतों का सामना करते हैं। फिल्म में राज यह है कि आखिर किस सितारे की टीम उस पैसे को पाने में कामयाब होती है। फिल्म की कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब एक शख्स 10-12 लोगों के सामने 50 करोड़ रुपए के राज के बारे में बताता है। इसके बाद सब फैसला करते हैं कि जो जनकपुर पहले पहुंचेगा 50 करोड़ रुपए उसके हो जाएंगे।
फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो वह भी काफी कमाल का है। वहीं फिल्म का गाना ‘मुंगड़ा मुंगड़ा…’ को रीक्रिएटिड किया गया है। इस गाने में सोनाक्षा सिन्हा ने गजब का डांस किया है।