scriptTotal Dhamaal Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘गली बॉय’ के आगे पिटी मल्टीस्टारर फिल्म, फर्स्ट डे कमाए इतने करोड़ | Total Dhamaal Box Office collection Day 1 | Patrika News
बॉलीवुड

Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘गली बॉय’ के आगे पिटी मल्टीस्टारर फिल्म, फर्स्ट डे कमाए इतने करोड़

फिल्म ‘टोटल धमाल’ मूवी ‘धमाल’ और ‘धमाल-2’ का सीक्वल है। इसकी कहानी की बात करें तो ये 50 करोड़ रुपए के बैग के इर्द-गिर्द घूमती है।

Feb 23, 2019 / 01:01 pm

Preeti Khushwaha

Total Dhamaal

Total Dhamaal

Total Dhamaal Box Office collection Day 1: मल्टीस्टारर मूवी ‘टोटल धमाल’ मूवी 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर और अनिल कपूर जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। ‘टोटल धमाल’ फिल्म एक कॉमेडी जोनर की फिल्म है। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लंबे समय के बाद माधुरी और अनिल के फैंस को एक साथ देखने का मौका मिला। बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि वीकेंड के दिन फिल्म अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने पहले दिन16.50 करोड़ की कामार्इ की है।

https://twitter.com/hashtag/TotalDhamaal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/OneWordReview?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Total Dhamaal

फिल्म ‘टोटल धमाल’ मूवी ‘धमाल’ और ‘धमाल-2’ का सीक्वल है। इसकी कहानी की बात करें तो ये 50 करोड़ रुपए के बैग के इर्द-गिर्द घूमती है। पैसों के लालच में सभी सितारे कई मुसीबतों का सामना करते हैं। फिल्म में राज यह है कि आखिर किस सितारे की टीम उस पैसे को पाने में कामयाब होती है। फिल्म की कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब एक शख्स 10-12 लोगों के सामने 50 करोड़ रुपए के राज के बारे में बताता है। इसके बाद सब फैसला करते हैं कि जो जनकपुर पहले पहुंचेगा 50 करोड़ रुपए उसके हो जाएंगे।

Total Dhamaal

फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो वह भी काफी कमाल का है। वहीं फिल्म का गाना ‘मुंगड़ा मुंगड़ा…’ को रीक्रिएटिड किया गया है। इस गाने में सोनाक्षा सिन्हा ने गजब का डांस किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘गली बॉय’ के आगे पिटी मल्टीस्टारर फिल्म, फर्स्ट डे कमाए इतने करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो