इस विडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हीं इनाया अपने डैड कुणाल खेमू से किसी अजब-गजब भाषा में बात करती नजर आ रही हैं। हालांकि दोनों इतने सीरियसली बात कर रहे हैं कि आपको एक पल को लगेगा कि कुछ सीरियस डिस्कशन चल रहा है। सोहा ने इस वार्ता को कैप्चर किया है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस विडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, पिता और बेटी वाकई में अपनी अलग ही भाषा बोलते हैं।