अक्षय कुमार की बात करें तो एक्टर के लिए पिछला साल कुछ खास नहीं गया। उनकी सभी फिल्में लगभग फ्लॉप रही हैं। ऐसे में अब लोगों को उनसे सेल्फी को लेकर काफी उम्मीदे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमेशा की तरह एक्टर ने इस फिल्म के लिए भी अच्छी खासी रकम वसूली है। कहा जा रहा है फिल्म में उन्होंने अपने रोल के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
पूजा भट्ट के पिता को सरेआम लिप किस करने पर मचा था बवाल
इमरान हाशमी-‘सेल्फी’ देशभर में 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में इमरान हाशमी इंस्पेक्टर के रोल में दिखाई दिए हैं। लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के लिए उन्होंने भी अच्छी रकम वसूली है। कहा जा रहा है इमरान ने इस किरदार को जीने के लिए 7 करोड़ रुपए लिए हैं।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइनिंग लाइसेंस का ऑफिशल रीमेक है। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म से लंबे समय बाद एक्ट्रेस डायना पेंटी ने वापसी की है। फिल्म के लिए एक्ट्रेस लाखों रुपए चार्ज किए हैं। कहा जा रहा है उन्होंने इसके लिए 75 लाख फीस ली है।
नुसरत भरुचा ने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने अब तक कई बड़ी फिल्में दी हैं। नुसरत भरुचा ने फिल्म सेल्फी के लिए 4 करोड़ रुपए लिए हैं।