Bobby Deol Birthday: बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। एनिमल फेम एक्टर आज किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। फैंस अपने फेवरेट एक्टर के बर्थडे पर ढेरों बधाई सन्देश भेज रहे हैं।
बॉबी देओल का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। उन्होंने साल 1995 में फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरू की। उनका लुक, उनकी स्टार पावर, सब कुछ सही था। लेकिन, क्या आप जानते हैं? बॉबी के लिए ये शुरुआत आसान नहीं रही थी। शुरुआती फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और ऊंचाइयों तक पहुंचने का संघर्ष जारी रखा।
क्यों शराब के नशे में डूब गए थे बॉबी देओल
बॉबी देओल की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था, जब लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें 2014 से 2016 तक कोई काम नहीं मिला, जिससे वे काफी निराश हो गए और शराब के नशे में डूब गए थे। यहां तक कि वे हाई प्रोफाइल पब और नाइट क्लब में बतौर डीजे भी काम करने लगे थे।
बच्चों को देखा तो मुझे समझ आया कि मैं गलती कहां कर रहा हूं: बॉबी देओल
बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘एक दिन जब मैंने अपने बच्चों को देखा तो मुझे समझ आया कि मैं गलती कहां कर रहा हूं। उनकी आंखों को देखकर मुझे लगा कि वो सोच रहे थे कि पापा तो दिन भर घर पर ही रहते हैं। फिर मैंने खुद पर भरोसा करते हुए काम करने की सोची और काम पर लग गया। ऐसे में एक दिन ऐसा भी आया जब बॉबी ने बड़ा कमबैक किया। आश्रम जैसी वेब सीरीज़ ने उन्हें एक नया जीवन दिया।
एनिमल फिल्म में उनकी बेमिशाल एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया। विलेन के किरदार में उन्होंने सिर्फ 10 मिनट में फिल्म में जान फूंक दी। यही वजह है कि संदीप रेड्डी वांगा की इस वॉयलेंट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। ऐसे में अब आलम ये है कि बॉबी देओल एक बार फिर अपने करियर की चोटी पर हैं।
बॉबी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अब ‘अल्फा’ में नजर आएंगे ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 में रिलीज होगी। इसके अलावा बॉबी ‘थलपति 69’ में नजर आएंगे। बता दें थलपति 69, तमिल एक्टर थलपति विजय की आखिरी फिल्म है।