scriptSky Force Box Office Day 3: ‘स्काई फोर्स’ ने रिपबल्कि डे पर किया छप्परफाड़ कलेक्शन, बना डाला ये रिकॉर्ड! | Sky Force Box Office Collection Day 3 sunday akshay kumar veer pahariya movie make record on republic day | Patrika News
बॉलीवुड

Sky Force Box Office Day 3: ‘स्काई फोर्स’ ने रिपबल्कि डे पर किया छप्परफाड़ कलेक्शन, बना डाला ये रिकॉर्ड!

Sky Force Box Office Collection Day 3: फिल्म स्काई फोर्स ने रविवार को कलेक्शन के झंडे गाड़ दिए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रचंड कलेक्शन किया है।

मुंबईJan 27, 2025 / 08:21 am

Priyanka Dagar

Sky Force Box Office Collection Day 3

Sky Force Box Office Collection Day 3

Sky Force Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ओपनिंग के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया की परफॉर्मेंस से फैंस बेहद खुश हो रहे हैं। स्काई फोर्स फैंस की उम्मीद पर खरी उतर रही है। मेकर्स भी फिल्म की शुरुआती सफलता से बेहद प्रसन्न हैं। फिल्म स्काई फोर्स ने 50 करोड़ का आंकड़ा बेहद आराम से और तीन दिन में ही पार कर लिया है। कहा जा रहा है कि अक्षय की फिल्म ने 2025 का नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं, 26 जनवरी की छुट्टी का फिल्म ने बखूबी फायदा हुआ है। फिल्म के कलेक्शन में बीते दो दिनों के मुकाबले गणतंत्र दिवस पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मेकर्स फिल्म के इस कलेक्शन को लेकर संतुष्ट होते दिख रहे हैं। आइये जानते हैं फिल्म ने गणतंत्र दिवस पर क्या करिश्मा किया है।

फिल्म स्काई फोर्स ने तीसरे दिन किया कमाल (Sky Force Box Office Collection Day 3)

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स में उनके अलावा वीर पहाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाई है यह फिल्म उनकी पहली डेब्यू है। sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के तीसरे दिन यानी 26 जनवरी रविवार को 27.50 करोड़ रुपए का धुआंधार कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 61.75 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने ये शानदार रिकॉर्ड बनाया है कि साल 2025 में रिलीज के तीसरे दिन ही अपने बजट का आधा बजट पूरा कर लिया है। पहले दिन स्काई फोर्स ने 12.25 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 22 करोड़ रहा। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70 से 80 करोड़ के बीच पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ ने दूसरे दिन लहराया परचम, धुआंधार हुआ कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection Day 3

अक्षय- वीर की जोड़ी का छाया जादू (Sky Force Box Office Collection)

फिल्म स्काई फोर्स का बजट 160 बताया जा रहा है। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई युद्ध को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। कहा जा रहा है कि अगर फिल्म ऐसा ही तूफानी कलेक्शन करती रही तो ये अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में शामिल हो जाएगी। आखिरी सफल फिल्म अक्षय कुमार की साल 2021 में आई फिल्म सूर्यवंशी थी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। सूर्यवंशी ने 293 करोड़ की कमाई दुनियाभर में फिल्म ने हासिल की थी, जबकि बजट केवल 160 करोड़ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sky Force Box Office Day 3: ‘स्काई फोर्स’ ने रिपबल्कि डे पर किया छप्परफाड़ कलेक्शन, बना डाला ये रिकॉर्ड!

ट्रेंडिंग वीडियो