script‘छावा’ के मेकर्स को मंत्री ने दी चेतावनी, रिलीज से पहले मचा हड़कंप, डांस सीन डिलीट | Uday Samant warned the makers of chhaava chaos ensued before release, dance scene deleted | Patrika News
बॉलीवुड

‘छावा’ के मेकर्स को मंत्री ने दी चेतावनी, रिलीज से पहले मचा हड़कंप, डांस सीन डिलीट

Chhaava Controversy: भारी विरोध के बाद फिल्म ‘छावा’ से डांस सीन हटा दिया गया है। इस बात की जानकारी मंत्री उदय सामंत ने दी है। कुछ समय पहले ही उन्होंने मेकर्स को डांस सीन हटाने की चेतावनी दी थी।

मुंबईJan 27, 2025 / 05:51 pm

Saurabh Mall

Chhaava scene controversy

Chhaava scene controversy

Chhaava Movie Release Date: अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ रिलीज से पहले विवादों से घिर गई है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। जिसके बाद मराठा समुदाय के लोगों ने एक डांस सीन को लेकर आपत्ति जताई थी।
इसके बाद फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक सीन रखा जाएगा, तो वो इसे रिलीज नहीं होने देंगे।
ताजा जानकारी के मुताबिक मंत्री और लोगों के विरोध के बाद फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म से उस डांस वाले हिस्से को हटा दिया है। इस पर मंत्री जी ने खुशी जताते हुए फिल्म के निर्माता और निर्देशक को धन्यवाद दिया।
Chhaava-controversy
Chhaava-controversy

14 फरवरी को रिलीज होगी ‘छावा’

फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज होगी। ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे जबकि रश्मिका महारानी येसुबाई के रोल में दिखेंगी। येसुबाई को मराठा साम्राज्य की छत्रपति महारानी कहा जाता था।
Chhaava-dancing-scene-controversy-
Chhaava-dancing-scene-controversy-
विवाद ट्रेलर आउट होने के बाद काफी बढ़ा। इसके ट्रेलर में मुख्य किरदार ‘लेजिम’ संग नृत्य करते दिखे थे। मराठा समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई। इस क्लिप में विक्की कौशल और रश्मिका ‘लेजिम’ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे।
Uday Samant
Uday Samant
यह भी पढ़ें: जब शराब के नशे में डूब गए थे बॉबी देओल

मराठा समुदाय के लोगों का क्या है कहना?

मराठा समुदाय के लोगों का कहना था कि ऐसा करके ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
बता दें ‘लेजिम’ एक इंस्ट्रूमेंट है, जो महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा माना जाता है।

मराठा समुदाय ने फिल्म को लेकर पुणे के ऐतिहासिक महल में विरोध दर्ज कराया था। लोगों का कहना था कि फिल्म के जरिए छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा को कम करने का प्रयास किया गया है।
फिल्म का विरोध करने वाले लोगों ने कहा था कि अगर निर्माता-निर्देशक चाहते हैं कि फिल्म को रिलीज किया जाए, तो सबसे पहले इसमें जिस तरह से ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, उसे ठीक किया जाए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘छावा’ के मेकर्स को मंत्री ने दी चेतावनी, रिलीज से पहले मचा हड़कंप, डांस सीन डिलीट

ट्रेंडिंग वीडियो