कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर बिग बी ( Big B tweet ) ने खुद ही लोगों को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल एक पोस्ट अपडेट किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि ‘वह कोरोनावायरस से ग्रस्त ( Infected by coronavirus ) हो गए हैं। साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी कोरोनावायरस की जांच करने के लिए कहा जो उनके साथ 10 दिनों से थे।’ पिता के साथ हॉस्पिटल पहुंचे अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) भी कोविड-19 पॉजिटिव ( Abhishek covid-19 positive ) पाए गए हैं। उन्हें भी पिता के साथ ही स्पॉट किया था। अभिषेक ने भी ट्वीट ( Abhishek tweet ) कर बताया था कि वह भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उनमें वायरस के काफी हल्के लक्षण हैं। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।
बच्चन परिवार ( Bachchan Family ) के लिए यह समय काफी कठिन है। अमिताभ और अभिषेक ( Amitabh Abhishek Covid-19 Postive ) के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और आराध्या बच्चन ( Aardhya Bachchan Final Report ) भी की भी फाइनल रिपोर्ट सामने आई हैं। जिसमें मां और बेटी ( Aishwarya Aardhya Covid-19 Positive ) दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर जया बच्चन ( Jaya Bachchan Report Neagtive ) की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। बता दें बच्चन परिवार ( Bachchan 4 people infected by coronaviurs ) के चार सदस्य इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या और आराध्या ( Aishwarya Aardhya Admitted Nanavati Hospital ) का इलाज भी नानावटी अस्पताल में ही कराया जाएगा। बच्चन परिवार की सुरक्षा के लिए उज्जैन ( Ujjain Temple ) के मंदिरों में जल्द ठीक होने के लिए पूजा की जा रही है। लगातार लोग उनकी ( Fans pray for them ) सलामती की दुआ करे हैं।