Ankita Lokhande के इस कदम से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस हुए आहत, गुस्से में बोले- तुम दिखावा करती हो
संजय ने बच्चों के जन्मदिन पर दी खुशखबरी
संजय दत्त के बच्चों शहरान और इकरा के जन्मदिन (Sanjay Dutt Kids birthday) के मौके पर उन्होंने अपनी खुशी फैंस से बांटी है। संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे थे। लेकिन जैसा कहते हैं कि भगवान कठिन परीक्षा अपने सबसे मजबूत योद्धा को देते हैं। और आज मेरे बच्चे के जन्मदिन के मौके पर अपनी जंग से जीत के बारे में बताते हुए मैं बहुत खुश हूं। अब मैं अपने परिवार को सबसे कीमती तोहफा अपनी सेहत दे पाऊंगा।
फैंस को संजय ने कहा शुक्रिया
संजय ने आगे लिखा कि ये सब आपके विश्वास और सपोर्ट के बिना नहीं हो पाता। मैं अपने परिवार, दोस्तों और सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं जो मेरे साथ इस दौरान खड़े रहे। आप लोगों के प्यार, दयालुता और असीमित दुआओं के लिए धन्यवाद। संजय ने कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर सेवंती और उनकी पूरी टीम का भी शुक्रिया किया है।
बता दें कि हाल ही में संजय दत्त के करीबी दोस्त ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले संजय की तस्वीरें भी वायरल हुई थी जिसमें वो काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी ऐसी फोटोज देखकर बेहद परेशान हो गए थे।