अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं पुलिस ऑफिसर के काम को देखकर हैरान हूं। वह हमें सुरक्षित करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। उनकी नौकरी बहुत ही प्रोफेशल, व्यवस्थित और आत्मसमर्पित होती है। मेरे लिए पीसीआर में जाना काफी जानकारी देने वाला था। क्योंकि मैंने वहां बहुत सारी चीजें सीखीं। देश में टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ क्राइम का नेचर भी बदलता जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस क्राइम को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है और मैं सभी पुलिस फोर्सेज को उनके काम के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं।
‘मर्दानी 2’ आगामी 12 दिसंबर को रिलीज होगी। रानी लीड किरदार में हैं। फिल्म में वह सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार करती हैं। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।