राजकुमार ने कहा,’फिल्म ऑफर होने के 2 दिन बाद मैं दिबाकर बनर्जी से मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि फिल्म में एक सीन हैं जहां तुम्हें पूरी तरह से नेकेड होना पड़ेगा। मुझे यह समझने में कुछ सेकंड का वक्त लगा और फिर मैंने कहा कि हां ठीक है। यह मेरा काम है और अपने काम के लिए मैं कुछ भी करूंगा। लेकिन मैं यह भी जानता था कि अब मुझे अपने पैरेंट्स और फैमिली को यह बताना होगा।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इस बारे में फैमिली को बताया तो उनका रिएक्शन एकदम कूल था। उनसे यह पूछा भी नहीं कि करना है या नहीं। मैंने उनसे कहा कि मुझे ऐसी एक फिल्म मिली है तो वे इसी बात पर बहुत खुश थे। फिर जब मैंने कहा कि हो सकता है फिल्म के आखिरी सीन में मुझे नेकेड होना पड़े तो वे हैरान रह गए। इस पर मैं बोला कि मुझे ऐसा बैक साइड से करना है। तो वे मान गए और फिर इसका कभी जिक्र तक नहीं किया।’