script‘पुष्पा’ फेम एक्टर हुए गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के लगे आरोप | pushpa actor jagadeesh prathap bandari arrest for beating girlfriend c | Patrika News
बॉलीवुड

‘पुष्पा’ फेम एक्टर हुए गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के लगे आरोप

Jagadeesh Prathap Bandari: ‘पुष्पा’ फिल्म के फेमस एक्टर को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उनपर कई गंभीर आरोप भी लगे हैं।

Dec 07, 2023 / 02:21 pm

Priyanka Dagar

pushpa_actor__jagadeesh_prathap_bandari_arrest.jpg

पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के दोस्त बने कैशव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pushpa Actor Jagadeesh Bandari Arrested: टॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के एक्टर जगदीश प्रताप बंदरी (Jagadeesh Bandari) को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है जगदीश पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा, पुष्पा द राइज़ में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव बने थे। उनसे उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी थी। एक्टर पर गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप है।
गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाया (Pushpa Actor Arrest)
बता दें, जगदीर प्रताप की उम्र 30 साल है। वह एक जूनियर आर्टिस्ट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। महिला ने 29 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। महिला के परिवार ने अपनी बेटी का कारण जगदीश को बताया। पुलिस ने शिकायत और जांच के आधार पर बुधवार को एक्टर को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मृतका भी एक आर्टिस्ट थीं और उसने कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया था।
छुपके से बनाई वीडियो, फिर किया ब्लैकमेल (Jagdish Pratap Bandari Girlfriend Suicide)
जांच के दौरान पंजागुट्टा पुलिस को पता चला कि जगदीश ने अपनी गर्लफ्रेंड की वीडियो बनाई थी। जब वह 27 नवंबर को किसी और व्यक्ति के साथ थी। जगदीश ने कथित तौर पर महिला को ब्लैकमेल किया और उसकी सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। इसके डर से लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लड़की की मौत के बाद से ही जगदीश कथित तौर पर फरार बताया जा रहा था और पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने पुष्पा फेम एक्टर को रिमांड पर भेज दिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘पुष्पा’ फेम एक्टर हुए गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के लगे आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो