बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता रणवीर और आलिया की शादी में मौजूद होने वाले हैं। ऐसे में आलिया भट्ट की एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी सुर्ख़ीयों में बने हुए हैं। फ़िल्म क्रिटिक कमाल आर ख़ान नें आलिया की शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा का मज़ाक उड़ाया हैं।
KRK ने अपने ट्विटर हैंडल से साफ़ शब्दों में यह कहा है कि एक बार सिद्धार्थ आलिया के लिए मुझ से लड़ गया था और अब देखो आलिया ने शादी में बुलाया तक नहीं औक़ात पता चल गई ना बेटा। ऐसे में आख़िर सिद्धार्थ के फ़ैन सिद्धार्थ मल्होत्रा का सपोर्ट कैसे नहीं करेंगे।
यह भी पढें-
केजीएफ’ को पैन इंडिया फिल्म बनाने के लिए मेकर्स ने किया यह काम, पूरी इंडस्ट्री ने की मदद इस दूध की पोस्ट करते ही सभी ने KRK की क्लास लगा दी हैं। सभी ने KRK को ट्विटर पर काफ़ी ज़्यादा सुनाया हैं। सभी KRK को सुधर जाने की सलाह दे रहे हैंं। और ऐसे भड़काऊ ट्वीट करने से मना भी कर रहे हैं। साल 2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से ही आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही दोनों की डेट करने की ख़बरें भी सामने आने लगी थी।