scriptAlia bhatt के लिए मुझसे लड़ा था और अब, आलिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा पर KRK ने साधा निशाना | KRK targets Alia bhatt ex-boyfriend Sidharth Malhotra tweet viral | Patrika News
बॉलीवुड

Alia bhatt के लिए मुझसे लड़ा था और अब, आलिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा पर KRK ने साधा निशाना

आलिया और रणवीर की शादी की सुर्ख़ीयों के बीच अब आलिया भट्ट की एक्स बॉयफ़्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी सुर्ख़ीयों में आ गए हैं। KRK ने सिद्धांत से जुड़ा एक विवादित ट्वीट किया हैं। जिसे देख फैंस भी अब भड़क गए हैं।

Apr 14, 2022 / 03:56 pm

Manisha Verma

KRK targets Alia bhatt ex-boyfriend Sidharth Malhotra tweet viral

KRK targets Alia bhatt ex-boyfriend Sidharth Malhotra tweet viral

इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में रणबीर आलिया की शादी की ख़बरें सुर्ख़ीयों में बनी हुई हैं। बता दें कि अभिनेत्री आलिया भट्ट और एक्टर रनबीर कपूर की शादी आज ही होने वाला हैं। इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने दी हैं। यहां तक कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने शादी की डेट के साथ वेन्यू को भी कन्फर्म कर दिया हैं।
बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता रणवीर और आलिया की शादी में मौजूद होने वाले हैं। ऐसे में आलिया भट्ट की एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी सुर्ख़ीयों में बने हुए हैं। फ़िल्म क्रिटिक कमाल आर ख़ान नें आलिया की शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा का मज़ाक उड़ाया हैं।
KRK ने अपने ट्विटर हैंडल से साफ़ शब्दों में यह कहा है कि एक बार सिद्धार्थ आलिया के लिए मुझ से लड़ गया था और अब देखो आलिया ने शादी में बुलाया तक नहीं औक़ात पता चल गई ना बेटा। ऐसे में आख़िर सिद्धार्थ के फ़ैन सिद्धार्थ मल्होत्रा का सपोर्ट कैसे नहीं करेंगे।
यह भी पढें- केजीएफ’ को पैन इंडिया फिल्म बनाने के लिए मेकर्स ने किया यह काम, पूरी इंडस्ट्री ने की मदद

https://twitter.com/hashtag/SidhartMalhotra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस दूध की पोस्ट करते ही सभी ने KRK की क्लास लगा दी हैं। सभी ने KRK को ट्विटर पर काफ़ी ज़्यादा सुनाया हैं। सभी KRK को सुधर जाने की सलाह दे रहे हैंं। और ऐसे भड़काऊ ट्वीट करने से मना भी कर रहे हैं। साल 2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से ही आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही दोनों की डेट करने की ख़बरें भी सामने आने लगी थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Alia bhatt के लिए मुझसे लड़ा था और अब, आलिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा पर KRK ने साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो