ये अवॉर्ड फंक्शन बस टीआरपी का खेल दरअसल इस बात का खुलासा खुद कंगना ने किया था। कंगना ने रजत शर्मा के शो आज की बात में फिल्म इंडस्ट्री के अवॉर्ड फंक्शन को लेकर खुलकर बात की थी। इस दौरान कंगना ने बताया था कि ये अवॉर्ड फंक्शन का खेल बस टीआरपी के लिए होता है। यहां ऑर्गनाइजर्स उन्हीं एक्टर्स को अवॉर्ड देते हैं जिनसे परफॉर्मेंस करवानी होती है या फिर जो उनकी चापलूसी कर दें। कंगना ने बताया था कि यहां बस फेवरिटिज्म चलता है। इसीलिए वो यहां जाने से परहेज करती हैं।
कंगना ने इस इंटरव्यू में भी बताया था कि कई बार इन ऑर्गनाइजर्स की इगो भी हर्ट हो जाती है। वो कई बार आपको फोन करते हैं, लेकिन जब बात नेशनल अवॉर्ड लेने की होती है तो वहां से इतने कॉल नहीं आते हैं, आपको जाना है जाइए, नहीं जाना मत जाइए।
ऑस्कर लेने में कोई दिलचस्पी नहीं इसके अलावा कंगना ने ऑस्कर लेने की बात पर कहा था कि उन्हें ऑस्कर लेने में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर उन्हें कभी आगे ऑस्कर के लिए बुलाया जाता है तो वो वहां भी नहीं जाएंगी। मैं इन सबसे ज्यादा अपने राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेने में खुश हूं। बता दें कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के नाम से नवाजा जा चुका है और ये उनका चौथा नेशनल अवॉर्ड है।