इंटरव्यू में करण ने यह भी बताया कि ‘घोस्ट स्टोरीज’ बनाना उनके लिए चैलेंज का काम था। ऐसा इसलिए क्योंकि वे हॉरर स्टोरी देखना पसंद नहीं करते। हालांकि उन्होंने कहा कि हर फिल्म निर्माता को कभी ना कभी अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर काम करना चाहिए, क्योंकि यह उनके अंदर की कोर निर्देशकीय भावना को चैलेंज करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके 21 साल के बॉलीवुड सफर में घोस्ट स्टोरीज उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही दो नई फिल्में ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ लेकर आ रहे हैं। वे इनका निर्देशन कर रहे हैं। इसके अलावा बतौर प्रोड्यूसूर वे गुंजन सक्सेना की बायोपिक ‘द करगिल गर्ल’, ‘सूर्यवंशी’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘भूत पार्ट 1 द हॉन्टेड शिप’ कर रहे हैं।