scriptशादी के 19 दिन बाद ही आमिर खान की बेटी की फोटो हुई वायरल, किसी ने नहीं देखी होगी ये तस्वीर | Ira khan And Nupur Shikhare wedding Unseen Photos with family | Patrika News
बॉलीवुड

शादी के 19 दिन बाद ही आमिर खान की बेटी की फोटो हुई वायरल, किसी ने नहीं देखी होगी ये तस्वीर

Ira khan wedding pic with family: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान ने बीते कल सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की। लोगों को यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है। फैमिली फोटो देखने के बाद आमिर के फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

Jan 29, 2024 / 12:30 pm

Krishna Pandey

ira_khan_wedding_pic_with_family.jpg

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान ने शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की।

Ira khan wedding pic with family: आइरा खान और नुपूर शिखरे शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। आइरा खान ने बीते कल सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की। फोटो में आइरा खान के पिता बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खान परिवार ने खूब वाहवाही लूटी थी। ऐसे में एक बार फिर आयरा खान की शादी वाली फैमिली फोटो सामने आने के बाद लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है।
आइरा खान ने शेयर किया शादी की अनदेखी तस्वीरें
आइरा खान और नुपूर शिखरे की शादी इसी महीने 10 जनवरी 2024 को ‘उदयपुर’ के अरावली हिल होटल में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। हालांकि यह सच है, रजिस्टर्ड मैरिज 3 जनवरी 2024 को ही हो गई थी। उस दौरान आमिर के फैंस और लोग शादी की तस्वीरें देखने के लिए बेताब थे। ऐसे में फोटो शेयर होने के बाद कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था। उस दौरान शादी में आमिर खान दोनों एक्स वाइफ किरण राव, रीना दत्ता के साथ बेटी आइरा खान और बेटा आजाद जमकर डांस करते दिखे थे। इधर आइरा ने एक बार फिर उन्हीं तस्वीरों में से कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो इन दिनों वायरल हो गयी है।
ये भी पढ़ें: Fighter में ऋतिक ने वसूली अनील से 7 गुना ज्यादा फीस, दीपिका भी उड़़ा ले गई करोडो़ं रुपए

aamir-khan.jpg
फैमिली फोटो ने मचाया धमाल
इंस्टाग्राम पर आमिर खान की फैमिली फोटो देखने के बाद उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। तस्वीर में आमिर खान मस्ती मूड में नजर आ रहे हैं। जबकि उनकी दोनों एक्स वाइफ किरण राव, रीना दत्ता बच्चों के साथ भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। आइरा खान और नुपूर शिखरे भी अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादी के 19 दिन बाद ही आमिर खान की बेटी की फोटो हुई वायरल, किसी ने नहीं देखी होगी ये तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो