आइरा खान और नुपूर शिखरे की शादी इसी महीने 10 जनवरी 2024 को ‘उदयपुर’ के अरावली हिल होटल में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। हालांकि यह सच है, रजिस्टर्ड मैरिज 3 जनवरी 2024 को ही हो गई थी। उस दौरान आमिर के फैंस और लोग शादी की तस्वीरें देखने के लिए बेताब थे। ऐसे में फोटो शेयर होने के बाद कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था। उस दौरान शादी में आमिर खान दोनों एक्स वाइफ किरण राव, रीना दत्ता के साथ बेटी आइरा खान और बेटा आजाद जमकर डांस करते दिखे थे। इधर आइरा ने एक बार फिर उन्हीं तस्वीरों में से कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो इन दिनों वायरल हो गयी है।
इंस्टाग्राम पर आमिर खान की फैमिली फोटो देखने के बाद उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। तस्वीर में आमिर खान मस्ती मूड में नजर आ रहे हैं। जबकि उनकी दोनों एक्स वाइफ किरण राव, रीना दत्ता बच्चों के साथ भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। आइरा खान और नुपूर शिखरे भी अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।