Filmfare Awards 2023 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट, बेस्ट फिल्म,एक्टर-एक्ट्रेस कैटगरी में छाईं ये मूवीज
Filmfare Awards 2023: फिल्मफेयर के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। जानिए आपको फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस की कौन सी फिल्में किस कैटगरी में हैं शामिल।
68th Filmfare Awards 2023: 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। 27 अप्रैल, 2023 को यानी की दो दिन बाद जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में फिल्मफेयर अवार्ड्स का भव्य आयोजन किया जाएगा। एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी रात का गवाह बनने का समय आ गया है। जहां महाराष्ट्र पर्यटन के साथ ’68वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023′ (68th Filmfare Awards 2023) में भारतीय सिनेमा को 2022 में अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए सेलिब्रेट किया जाएगा। समारोह की मेजबानी सलमान खान (Salman Khan) के साथ आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) और मनीष पॉल (Manish Paul) करेंगे। इस अवॉर्ड समारोह में तमाम बॉलीवुड सितारों सहित क्रिकेटर, राजनेता और कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।
बॉलीवुड के हर एक स्टार को इस (Filmfare Awards 2023) अवार्ड्स फंक्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्मफेयर अवार्ड्स की जहां तैयारी जोर-शोर से हो रही है तो वहीं नॉमिनेशन की भी लिस्ट सामने आ चुकी है। (Filmfare Awards) बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और तमाम नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ गई है। तो अवॉर्ड नाइट में अभी दो दिन बाकी है लेकिन उससे पहले हम आपको फिल्मफेयर अवार्ड्स के नॉमिनेशन लिस्ट से रूबरू कराते हैं।
बेस्ट एक्ट्रेस लिस्ट- सबसे पहले बात करते हैं बेेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल फिमेल के बारें में। इस नॉमिनेशन लिस्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (gangubai kathiawadi) बेस्ट फिल्म की कैटगिरी में शामिल है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से आलिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके साथ ही भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) (बधाई दो), काजोल (Kajol) ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky), नीना गुप्ता (Neena Gupta) ‘वध’ (Vadh), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ‘शाबाश मिठू’ (Shabaas Meethu), तब्बू (Tabu) ‘भूल भुलैया 2’।
बेस्ट एक्टर लिस्ट – बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल मेल की लिस्ट में शामिल हैं अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के लिए, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम फिल्म ‘उंचई’ (uunchai) के लिए, अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files), ऋतिक रोशन (hrithik roshan) फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2), राजकुमार राव (Raj kumar Rao) फिल्म ‘बधाई दो’ (Bashai Ho), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव’ (Bramhastra part 1 Shiva)।
बेस्ट डायरेक्टर लिस्ट – बेहतरीन निर्देशन की लिस्ट में शुमार हैं अनीस बज्मी (भूल भुलैया 2), अयान मुखर्जी (ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव), हर्षवर्धन कुलकर्णी (बधाई दो), संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी), सूरज आर. बड़जात्या (उंचई), विवेक रंजन अग्निहोत्री (कश्मीर फाइल्स) जैसे शानदार निर्देशकों के नाम।
सपोर्टिंग रोल बेस्ट एक्टर मेल लिस्ट – अनिल कपूर (जुगजग जीयो), अनुपम खेर (उंचई), दर्शन कुमार (कश्मीर फाइल्स), गुलशन देवैया (बधाई दो), जयदीप अहलावत (एक्शन हीरो), मनीष पॉल (जुगजग जियो), मिथुन चक्रवर्ती (कश्मीर फाइल्स)