यह पुरस्कार हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को दिया जाएगा। दिसंबर 2018 में, फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेंट ग्रुप ने अपनी तरह के क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट फिल्म अवार्ड्स में से एक की घोषणा करने के लिए सहयोग किया था।
एफसीजी की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा ने कहा, ‘एफसीजी भारत में फिल्म समीक्षकों का पहला पंजीकृत निकाय है। हमारे पास प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल से आलोचक हैं और हमारी राय अकेले ट्विटर पर 32 लाख सहित लाखों लोगों तक पहुंचती है। भारतीय सिनेमा में बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित करने और जश्न मनाने के लिए पहले क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड्स की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है।