scriptअमिताभ ऐसे ही नहीं कहलाते ‘शहंशाह’, 76 की उम्र में भी करेंगे ऐसा धमाका, देखते रह जाएंगे यंग एक्टर्स | Amitabh bachchan upcoming movies in 2019 and 2020 | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ ऐसे ही नहीं कहलाते ‘शहंशाह’, 76 की उम्र में भी करेंगे ऐसा धमाका, देखते रह जाएंगे यंग एक्टर्स

अन्य एक्टर्स जहां इस उम्र में रिटायर होकर घर पर आराम करते हैं। वहीं बिग बी आज भी इंडस्ट्री में पूरी तरह से सक्रिय हैं।

Sep 25, 2019 / 05:38 pm

Mahendra Yadav

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 76 वर्ष के हो चुके हैं। अन्य एक्टर्स जहां इस उम्र में रिटायर होकर घर पर आराम करते हैं। वहीं बिग बी आज भी इंडस्ट्री में पूरी तरह से सक्रिय हैं। फिल्म ‘जंजीर’ से एंग्रीमैन के रूप में फेमस हुए अमिताभ की काम के प्रति भूख उम्र के साथ कम नहीं हुई। आज भी वे एक्टिंग और कड़ी मेहनत के मामले में यंग एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं। चाहे विज्ञापन हो, टीवी या फिर सिल्वर स्क्रीन, हर कहीं अमिताभ का जलवा बरकरार है।

वे इस उम्र में भी बड़े पर्दे पर एक्शन करते भी नजर आते हैं। बात करें उनकी आगामी फिल्मों की तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। वे फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में वह रणबीर—आलिया के साथ, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में वह चिरंजीवी के गुरू के रोल में, फिल्म ‘झुंड’ में वे एक फुटबॉलर के रोल में, फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में वे एक बुजुर्ग मुस्लिम शख्स के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वे ‘गुमनाम’, ‘चेहरे’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

अमिताभ ऐसे ही नहीं कहलाते 'शहंशाह', 76 की उम्र में भी करेंगे ऐसा धमाका, देखते रह जाएंगे यंग एक्टर्स
अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है और सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट लिखी है। सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘बधाई हो अमिताभ बच्चन जी। आप इस सम्मान के प्रबल दावेदार थे।’
अनिल कपूर ने बधाई देते हुए लिखा, ‘इस दिग्गज के बगैर भारतीय सिनेमा का उल्लेख नहीं है। उन्होंने हर भूमिका के साथ सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया है। उनके अनगिनत योगदान के लिए वे हर तरह की प्रशंसा के हकदार हैं। बधाई हो।’

 

अमिताभ ऐसे ही नहीं कहलाते 'शहंशाह', 76 की उम्र में भी करेंगे ऐसा धमाका, देखते रह जाएंगे यंग एक्टर्स
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करन जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘भारतीय सिनेमा के सबसे प्रेरक दिग्गज। वे बोनाफाइड रॉकस्टार है। मैं अमिताभ बच्चन के युग में होकर सम्मानित और गौरवांवित हूं।’

अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर आपको बहुत-बहुत बधाई सर। आप प्रेरणा, अनुग्रह, विनम्रता और सभी चीजों के प्रतीक हैं। वास्तव में यह सम्मान आपके काम और आपकी लोकप्रियता का गवाह है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ ऐसे ही नहीं कहलाते ‘शहंशाह’, 76 की उम्र में भी करेंगे ऐसा धमाका, देखते रह जाएंगे यंग एक्टर्स

ट्रेंडिंग वीडियो