
Jr NTR React Devara Flop
Devara Flop On Box Office: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। इस पर एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर किया भी दर्शक को यकीन नहीं होगा। जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा 27 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फैंस से दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थे। इस फिल्म का बज इसकी एडवांस बुकिंग में ही देखने को मिला था। बावजूद इसके फिल्म कोई शानदार कमाई नहीं कर पाई। इसी को लेकर जूनियर एनटीआर ने अपनी फ्लॉप फिल्म की भड़ास दर्शकों पर उतारी है। उन्होंने इसके फ्लॉप होने के पीछे दर्शकों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।
फिल्म देवरा से जाह्नवी कपूर ने तमिल फिल्म मे डेब्यू किया था। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ पहली बार ही उन्होंने एक स्क्रीन शेयर की थी। देवरा में विलेन का किरदार सैफ अली खान ने निभाया था। इस फिल्म के डायरेक्टर कोराटाला शिवा है। देवरा से जूनियर एनटीआर ने लगभग दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी की। आरआरआर के बाद उनके फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे थे। आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इसी को देखते हुए मेकर्स ने 'देवरा' से भी काफी उम्मीदें जताई थीं। ऐसे में फ्लॉप होने पर जूनियर एनटीआर ने बयान दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म के खराब प्रदर्शन के लिए ऑडियंस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “दर्शक फिल्में देखते समय काफी ज्यादा आलोचनात्मक हो गए हैं जिससे वो फिल्म को एंजॉय नहीं कर पाते।”
जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, “मेरा बेटा जब फिल्म देखता है तो वह बिल्कुल मासूमियत के साथ फिल्म को इंजॉय करता है, लेकिन बड़े लोगों में यह व्यवहार कम होता जा रहा है। कहीं ना कहीं यह फिल्म उद्योग के लिए अच्छी खबर नहीं है। फिल्म कल्कि ने दूसरे रविवार और सोमवार को 52 करोड़ और 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी जबकि उसी समय में देवरा के कलेक्शन की अगर बात करें तो वह 12 करोड़ रुपए के आसपास रहा। यह बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने के लिए चल रहे संघर्ष को दिखाता है। ऐसे में आने वाले समय में वक्त और कठिन होता चला जाएगा।”
बता दें, फिल्म देवरा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब तक 253.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म 12 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए और दर्शक जुटाने में संघर्ष करती नजर आ रही है।
Published on:
09 Oct 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
