scriptप्रियंका गांधी का किरदार निभाने के बाद अब पॉलिटिकल फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं आहना कुमरा | aahana Kumra wants to work in political movies | Patrika News
बॉलीवुड

प्रियंका गांधी का किरदार निभाने के बाद अब पॉलिटिकल फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं आहना कुमरा

फिल्म में नेता का किरदार निभाने के बाद आहना ज्यादा पॉलिटिकल फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं।

Jun 07, 2019 / 11:21 am

Riya Jain

aahana Kumra

aahana Kumra

‘Lipstick Under my Burkha’ से चर्चा में आई एक्ट्रेस Aahana kumra इस साल फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का किरदार निभाया था। यह फिल्म भले ही बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई लेकिन इसमें आहना का किरदार काफी पसंद किया गया। फिल्म में नेता का किरदार निभाने के बाद आहना ज्यादा पॉलिटिकल फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं। महासचिव प्रियंका गांधी के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री अहाना कुमरा का कहना है कि अगर उन्हें इस तरह का किरदार दोबारा मिलता है तो राजनीतिक विषय को जानने के लिए वह इस तरह की कई और फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।

aahana-kumra-wants-to-work-in-political-movies

प्रियंका गांधी का किरदार निभाना बड़ी उपलब्धि

मीडिया संग बातचीत के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह और अधिक राजनीतिक फिल्मों का हिस्सा बनना चाहेंगी? इसपर उन्होंने कहा,’ हां, अगर वे मुझे इस तरह का कोई रोल ऑफर करते हैं, तो क्यों नहीं। सशक्त और अच्छी अभिनेत्रियों के लिए इस तरह के किरदारों को निभाने का यह एक अच्छा समय है।’ आहना ने ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में अपने किरदार पर कहा,’ एक बिल्कुल अलग इंसान के रूप में दिखना यानि कि एक सम्पूर्ण बदलाव जिसके बारे में मैंने पहले कभी सोचा भी नहीं था, यही सबसे बड़ी उपलब्धि है।’

aahana-kumra-to-work-in-political-movies

आहना कुमरा के बारे में…

गौरतलब है की अाहना कुमरा टेलीविजन सीरियल सीरीज ‘युद्ध’ में अमिताभ बच्चन के साथ और टीवी सीरियल सीरीज ‘एजेंट राघव – क्राइम ब्रांच’ में शरद केल्कर के साथ अपने अभिनय के बाद प्रसिद्ध हुई थीं। अाहना कुमरा ने मुंबई में व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्टिंग से एक्टिंग कोर्स किया।

aahana-kumra

अाहना कुमरा का जन्म लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने मैरी इमैकुलेट गर्ल्स हाई स्कूल, मुंबई में अपनी स्कूली शिक्षा की और लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की। अाहना को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी, जिसकी वजह से उन्होंने थिएटर और नाटकों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रियंका गांधी का किरदार निभाने के बाद अब पॉलिटिकल फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं आहना कुमरा

ट्रेंडिंग वीडियो