प्रियंका गांधी का किरदार निभाना बड़ी उपलब्धि
मीडिया संग बातचीत के दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह और अधिक राजनीतिक फिल्मों का हिस्सा बनना चाहेंगी? इसपर उन्होंने कहा,’ हां, अगर वे मुझे इस तरह का कोई रोल ऑफर करते हैं, तो क्यों नहीं। सशक्त और अच्छी अभिनेत्रियों के लिए इस तरह के किरदारों को निभाने का यह एक अच्छा समय है।’ आहना ने ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में अपने किरदार पर कहा,’ एक बिल्कुल अलग इंसान के रूप में दिखना यानि कि एक सम्पूर्ण बदलाव जिसके बारे में मैंने पहले कभी सोचा भी नहीं था, यही सबसे बड़ी उपलब्धि है।’
आहना कुमरा के बारे में…
गौरतलब है की अाहना कुमरा टेलीविजन सीरियल सीरीज ‘युद्ध’ में अमिताभ बच्चन के साथ और टीवी सीरियल सीरीज ‘एजेंट राघव – क्राइम ब्रांच’ में शरद केल्कर के साथ अपने अभिनय के बाद प्रसिद्ध हुई थीं। अाहना कुमरा ने मुंबई में व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्टिंग से एक्टिंग कोर्स किया।
अाहना कुमरा का जन्म लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने मैरी इमैकुलेट गर्ल्स हाई स्कूल, मुंबई में अपनी स्कूली शिक्षा की और लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की। अाहना को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी, जिसकी वजह से उन्होंने थिएटर और नाटकों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।