सबसे बड़ी चीज जो डिप्रेशन के समय किसी इंसान को मदद कर सकता है । वह है उससे खुले मन से बातचीत करना । आप काउंसलर के पास खुले मन से अपने विचार को रख सकते हैं। और वह पूरी धैर्य के साथ आपकी बात को सुनते हैं ।और सलाह देते हैं।
इंसान डिप्रेशन में चला तो जाता है । पर उसे खुद को पता नहीं होता इसके पीछे का कारण क्या है । काउंसलिंग के जरिए आप अपने डिप्रेशन के कारण को समझ सकते हैं। फिर उस पर काम करके पॉजिटिवली उससे बाहर भी आ सकते हैं।
कभी-कभी डिप्रेशन का लेवल इतना बढ़ जाता है । कि केवल बातचीत करके या अपने मन की बात को समझा करके आप इस से बाहर नहीं निकल पाते। काउंसलर लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए मेडिसिन का भी प्रयोग करते हैं । दवाई की सहायता से आप जल्द ही डिप्रेशन से बाहर आ जाते हैं।