scriptYoga Mudra: 5 योग मुद्राएं जो रखेंगी आपको फिट और तनावमुक्त, जानें कैसे करें सही अभ्यास | 5 Yoga Mudra for a Healthy Body and Mind Benefits and How to Do Them | Patrika News
लाइफस्टाइल

Yoga Mudra: 5 योग मुद्राएं जो रखेंगी आपको फिट और तनावमुक्त, जानें कैसे करें सही अभ्यास

Yoga Mudra: तनाव और थकान को दूर करने के लिए योग से बेहतर कोई तरीका नहीं है। इन 5 सरल योग मुद्राओं को अपनी दिनचर्या में शामिल कर आप अपने शरीर को फिट और मन को शांत बनाएं रख सकते हैं।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 11:22 am

Nisha Bharti

Yoga Mudra

Yoga Mudra

Yoga Mudra: आज कल की तेज-रफ्तार जिंदगी में तनाव और थकान आम समस्याएं बन गई हैं। ऐसे में योग एक ऐसा साधन है जो न केवल शरीर को फिट रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है। योग मुद्राएं (Yoga Mudra) विशेष रूप से शरीर और मस्तिष्क के बीच संतुलन स्थापित करने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं, 5 ऐसी आसान योग मुद्राओं के बारे में, जिनके नियमित अभ्यास से आप खुद को तनावमुक्त और फिट रख सकते हैं।

Yoga Mudra: 1. वायु मुद्रा (Vayu Mudra)

Vayu Mudra
वायु मुद्रा शरीर में वायु तत्व को संतुलित करती है। यह जोड़ों के दर्द, गैस और पेट की समस्याओं में बेहद फायदेमंद होती है। इसे करने के लिए तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) को अंगूठे के आधार पर मोड़ें और अंगूठे से हल्का दबाव दें। इस मुद्रा को आप घुटनों पर हाथ रखकर आरामदायक स्थिति में बैठकर 10-15 मिनट तक कर सकते हैं।

2. अग्नि मुद्रा (Agni Mudra)

Agni Mudra
अग्नि मुद्रा शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और वजन घटाने में मदद करती है। यह पाचन शक्ति को सुधारने में भी सहायक है। इस मुद्रा को करने के लिए अपनी रिंग फिंगर (अनामिका) को अंगूठे के आधार पर मोड़ें और बाकी उंगलियों को सीधा रखें। इसे हर सुबह खाली पेट 10-15 मिनट तक करना लाभकारी होता है।
यह भी पढ़ें
 

ब्रेकअप के बाद एंग्जायटी और डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, तो इन योगासनों से पाएं राहत

3. हाकिनी मुद्रा (Hakini Mudra)

Hakini Mudra
हाकिनी मुद्रा दिमाग को शांत करने और एकाग्रता बढ़ाने के लिए जानी जाती है। यह तनाव को कम करती है और याददाश्त को मजबूत बनाती है। इसे करने के लिए दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में जोड़ें, नजर को हल्के तौर पर ऊपर की ओर रखें और गहरी सांस लें। यह मुद्रा दिन में 5-10 मिनट तक की जा सकती है।

4. ज्ञान मुद्रा (Gyan Mudra)

Gyan Mudra
ज्ञान मुद्रा मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सबसे प्रभावी मानी जाती है। यह तनाव दूर करने और अच्छी नींद लाने में सहायक है। इसे करने के लिए तर्जनी के सिरे को अंगूठे के सिरे से जोड़ें और बाकी उंगलियों को सीधा रखें। यह मुद्रा की खास बात हैं कि इसे किसी भी समय और किसी भी जगह की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

झड़ते बालों को चाहते हैं रोकना तो बस 10 मिनट तक करें ये 3 योगासन

5. आदि मुद्रा (Adi Mudra)

Adi Mudra
आदि मुद्रा श्वसन तंत्र को मजबूत बनाती है और शरीर में ऊर्जा का संतुलन बनाए रखती है। इसे करने के लिए अपने अंगूठे को हथेली के अंदर रखें और बाकी उंगलियों से मुट्ठी बनाएं। इस मुद्रा को घुटनों पर हाथ रखकर आरामदायक स्थिति में बैठकर 10-15 मिनट तक करें।

योग मुद्राओं का महत्व

योग मुद्राएं न केवल शरीर को लचीला और मजबूत बनाती हैं, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करती हैं। इन मुद्राओं के नियमित अभ्यास से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह बेहतर होता है। जो आपको दिनभर तरोताजा और सक्रिय बनाए रखता है।

Hindi News / Lifestyle News / Yoga Mudra: 5 योग मुद्राएं जो रखेंगी आपको फिट और तनावमुक्त, जानें कैसे करें सही अभ्यास

ट्रेंडिंग वीडियो