scriptWeather Update : उत्तरी हवाओं से छत्तीसगढ़ में मचेगी तबाही, बढ़ेगी ठंड या होगी ताबड़तोड़ बारिश ? जारी हुआ पूर्वानुमान | Weather Update : heay rain alert in chhattisgarh, weather forcaste | Patrika News
बिलासपुर

Weather Update : उत्तरी हवाओं से छत्तीसगढ़ में मचेगी तबाही, बढ़ेगी ठंड या होगी ताबड़तोड़ बारिश ? जारी हुआ पूर्वानुमान

Weather Update : गुरुवार को उत्तर भारत से आंशिक रूप से ठंडी व शुष्क हवाएं पहुंचने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आई।

बिलासपुरJan 13, 2024 / 06:19 pm

Kanakdurga jha

weather_forcaste.jpg
cg weather update : गुरुवार को उत्तर भारत से आंशिक रूप से ठंडी व शुष्क हवाएं पहुंचने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आई।(weather alert) मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।
(IMD Forcaste)
यह भी पढ़ें

विद्यार्थियों को मिला सुनहरा मौका, इंटर्नशिप के तहत विदेश मंत्रालय में काम करने का मिलेगा मौका, अभी करें आवेदन



weather update : शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड बढ़ी रही। शहर के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई । (cg weather alert) सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहने के साथ अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। (rain forcaste) इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। (weather forcaste) सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहने के साथ न्यूनतम तापमान 15. 0 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News / Bilaspur / Weather Update : उत्तरी हवाओं से छत्तीसगढ़ में मचेगी तबाही, बढ़ेगी ठंड या होगी ताबड़तोड़ बारिश ? जारी हुआ पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो