scriptBilaspur News: डॉ. केके सहारे का निलंबन हुआ रद्द, कोरबा मेडिकल कॉलेज के बने नए डीन, आदेश जारी | Bilaspur News: Dr. KK becomes new dean of Korba Medical College | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: डॉ. केके सहारे का निलंबन हुआ रद्द, कोरबा मेडिकल कॉलेज के बने नए डीन, आदेश जारी

CG News: कोरबा के मेडिकल कॉलेज को डेढ़ माह बाद नया डीन मिल गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रभारी डीन डॉ. रंजना एस आर्य की जगह बिलासपुर सिम्स के डीन रहे डॉ. केके सहारे को नया डीन बनाया है।

बिलासपुरNov 28, 2024 / 12:13 pm

Khyati Parihar

Bilaspur News
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सिम्स के पूर्व डीन डॉ. केके सहारे के निलंबन को रद्द कर उन्हें बहाल कर दिया है। उनकी पदस्थापना कोरबा मेडिकल कॉलेज में डीन के पद पर की गई है
23 सितंबर को डॉ. सहारे को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के पीछे प्रशासनिक अनियमितताओं और अन्य आरोपों का हवाला दिया गया था। इसके खिलाफ डॉ. सहारे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने 21 अक्टूबर को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए डॉ. सहारे को राहत दी और उनके निलंबन पर रोक लगा दी थी। तब से यहां कुर्सी का खेल शुरू हो गया था।
यह भी पढ़ें

Bilaspur News: कांग्रेस की बैठक में हंगामा… दीपक बैज के सामने आपस में भिड़े नेता, जमकर हुई गाली-गलौज, देखें VIDEO

प्रभारी डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और डॉ. सहारे में वर्चस्व की अंदरूनी लड़ाई शुरू हो गई थी। 26 नवंबर को डॉ. सहारे को दिए गए स्टे को समाप्त कर हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। सरकार के ताजा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय के आदेश के मद्देनजर डॉ. सहारे को तत्काल प्रभाव से सिम्स में बहाल किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें आगामी आदेश तक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा के अधीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है।

जारी हुआ आदेश

Bilaspur News

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: डॉ. केके सहारे का निलंबन हुआ रद्द, कोरबा मेडिकल कॉलेज के बने नए डीन, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो