scriptयुवाओं के बीच पुलिस ने पहुंच बताया नशा सिर्फ जिंदगी ही नहीं परिवार भी करता है तबाह | Police reach among the youth told that drug addiction destroys not onl | Patrika News
बिलासपुर

युवाओं के बीच पुलिस ने पहुंच बताया नशा सिर्फ जिंदगी ही नहीं परिवार भी करता है तबाह

– नशे से निजाद युवाओं के बीच तीन चरण में चल रहा अभियान
– आईपीएस पहुंची साइंस कालेज, युवाओं को बताया नशे की लत है क्यू खराब
 

बिलासपुरMar 23, 2023 / 11:14 am

Kranti Namdev

युवाओं के बीच पुलिस ने पहुंच बताया नशा सिर्फ जिंदगी ही नहीं परिवार भी करता है तबाह

युवाओं के बीच पुलिस ने पहुंच बताया नशा सिर्फ जिंदगी ही नहीं परिवार भी करता है तबाह

बिलासपुर. युवाओ को नशे से निजाद दिलाने पुलिस जिला स्तर पर निजाद अभियान चला रही है। निजाद अभियान के तहत पुलिस नशा बेचने वालो पर कार्रवाई के साथ ही नशे के आदि हो चुके युवाओं को काउंसलिंग और उसके बाद उपचार के लिए किया उपाय हो सकते है इसे लेकर जागरूक करने में लगी हुई है। 
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jdb6c
नशे से निजाद अभियाने के तहत सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। निजात अभियान पर केंद्रित शॉर्ट वीडियो विद्यार्थियों को दिखा कर नशे से किस तरह जींदगी बर्बाद होती है इसे विस्तार से समझाने का प्रयास किया गया। सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने कार्यकर्म के दौरान बताया कि नशा स्वस्थ्य सामाज के लिए काफी नुकसान दायक है। युवाओं को निजाद पर बनी शर्ट फिल्म दिखाते हुए समझाने का प्रयास किया कि एक होनहार युवक, किस तरह संगत में पड़ कर नशे का आदि होता है और फिर धीरे धीर वह नशे का दलदल में फंसता चला जाता है। नशे की वजह से केवल उसकी ही जींदगी बर्बाद नहीं होती बल्की उसका पूरा परिवार उसकी नशे की लत से परेशान हो जाता है। कार्यक्रम में कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार, साइंस कालेज प्राचार्य ज्योति रानी सिंह, थाना प्रभारी सरकंड़ा फैजुल शाह, कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिका व छात्र उपस्थित रहे।

Hindi News / Bilaspur / युवाओं के बीच पुलिस ने पहुंच बताया नशा सिर्फ जिंदगी ही नहीं परिवार भी करता है तबाह

ट्रेंडिंग वीडियो