scriptHoliday: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 62 दिन नहीं होगा कामकाज, ये हैं वो तारीख, जानें वजह | Holiday: 62 days holiday in Chhattisgarh High Court | Patrika News
बिलासपुर

Holiday: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 62 दिन नहीं होगा कामकाज, ये हैं वो तारीख, जानें वजह

Holiday Declared: वर्ष 2025 के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में अवकाशों की सूची रजिस्ट्रार-जनरल ने जारी कर दी है। जारी आदेश के अनुसार 26 दिन ग्रीष्मकालीन, 10 दिन शीतकालीन और त्योहारों में 26 दिन छुट्टी रहेगी।

बिलासपुरNov 17, 2024 / 02:29 pm

Khyati Parihar

high court
Holiday: बिलासपुर हाईकोर्ट में वर्ष 2025 के अवकाश और कार्य दिवसों की जानकारी देते हुए वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें 26 दिन का ग्रीष्म अवकाश और 10 दिन का शीतकालीन अवकाश रखा गया है। चीफ जस्टिस की अनुशंसा पर रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने वर्ष 2025 में हाईकोर्ट का नया कैलेंडर जारी किया है।
2025 में सोमवार 12 मई से 6 जून शुक्रवार तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। इसी प्रकार 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 1 जनवरी 2025 को नववर्ष, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 एवं 14 मार्च को होली, 31 मार्च को इदु उल फितर, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 7 जून को बकरीद, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 5 सितंबर को मिलादुन्नवी, 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश, 20 से 25 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश, 5 नवंबर गुरुनानक जयंती, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती एवं 25 दिसबर 2025 को क्रिसमस अवकाश घोषित किया गया है।

Hindi News / Bilaspur / Holiday: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 62 दिन नहीं होगा कामकाज, ये हैं वो तारीख, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो