scriptFraud News: सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 26 बेरोजगारों से की थी करोड़ों की ठगी, 4 गिरफ्तार | Fraud News: Crores of rupees fraud in name of getting government job | Patrika News
बिलासपुर

Fraud News: सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 26 बेरोजगारों से की थी करोड़ों की ठगी, 4 गिरफ्तार

Fraud News: बिलासपुर में पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बिलासपुरDec 10, 2024 / 09:03 am

Laxmi Vishwakarma

Fraud News
Fraud News: सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 26 बेरोजगारों को विभिन्न विभागों में क्लर्क, जेल प्रहरी, आरक्षक, ऑपरेटर और प्यून जैसे पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर 1 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की।

Fraud News: ऐसे ठगा जाता था बेरोजगारों को

पुलिस ने चार शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपियों में कपिल गोस्वामी निवासी अकलतरा, गुरु शंकर दिव्य निवासी सक्ति, राजेंद्र पलांगे निवासी सक्ति और पुरुषोत्तम तिवारी निवासी उसलापुर शामिल हैं।
ये सभी फर्जी नियुक्ति पत्र और सेवा पुस्तिका बनाकर ठगते थे। (Chhattisgarh News) गिरफ्तार आरोपियों के खातों में तीन लाख रुपए फ्रिज किए गए हैं, जबकि 13 लाख रुपए नगद, फर्जी नियुक्ति पत्र, सेवा पुस्तिका और सरकारी विभागों की मुहर भी जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

जानें मामला

Fraud News: गैंग के सदस्य अलग-अलग जिलों के बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर बिना वेकेंसी निकले पुलिस, PWD, जेल, PHE, वन विभाग और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने फर्जी नियुक्ति आदेश और सर्विस बुक थमा कर लाखों रुपए वसूली करते थे।
पुलिस का दावा है कि गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। उनके पास से पुलिस ने 13 लाख रुपए कैश, इनोवा कार बरामद किया है। वहीं, बैंक अकाउंट में जमा तीन लाख रुपए को सीज कराया है।

Hindi News / Bilaspur / Fraud News: सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 26 बेरोजगारों से की थी करोड़ों की ठगी, 4 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो