Fraud News: ऐसे ठगा जाता था बेरोजगारों को
पुलिस ने चार शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। गिरफ्तार आरोपियों में कपिल गोस्वामी निवासी अकलतरा, गुरु शंकर दिव्य निवासी सक्ति, राजेंद्र पलांगे निवासी सक्ति और पुरुषोत्तम तिवारी निवासी उसलापुर शामिल हैं।
ये सभी फर्जी नियुक्ति पत्र और सेवा पुस्तिका बनाकर ठगते थे। (Chhattisgarh News) गिरफ्तार आरोपियों के खातों में तीन लाख रुपए फ्रिज किए गए हैं, जबकि 13 लाख रुपए नगद, फर्जी नियुक्ति पत्र, सेवा पुस्तिका और सरकारी विभागों की मुहर भी जब्त की गई है।
जानें मामला
Fraud News: गैंग के सदस्य अलग-अलग जिलों के बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर बिना वेकेंसी निकले पुलिस, PWD, जेल, PHE, वन विभाग और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने फर्जी नियुक्ति आदेश और सर्विस बुक थमा कर लाखों रुपए वसूली करते थे।
पुलिस का दावा है कि गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की
ठगी की है। उनके पास से पुलिस ने 13 लाख रुपए कैश, इनोवा कार बरामद किया है। वहीं, बैंक अकाउंट में जमा तीन लाख रुपए को सीज कराया है।