scriptCG Forest Guard Bharti: 588 महिलाएं तो सिर्फ 2 पुरुष पहुंचे शारीरिक परीक्षण में, बिलासपुर में 134 पदों पर होगी भर्ती | CG Forest Guard Bharti: 588 women and only 2 men appeared for the physical test | Patrika News
बिलासपुर

CG Forest Guard Bharti: 588 महिलाएं तो सिर्फ 2 पुरुष पहुंचे शारीरिक परीक्षण में, बिलासपुर में 134 पदों पर होगी भर्ती

CG Forest Guard Bharti: छत्तीसगढ़ में वनरक्षक भर्ती को लेकर अभ्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण जारी है। इस बीच बिलासपुर में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। यहां 588 महिलाएं और 2 पुरुष पहुंचे..

बिलासपुरNov 27, 2024 / 01:35 pm

चंदू निर्मलकर

CG Forest Guard Bharti
CG Forest Guard Bharti: वनरक्षक भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षण के दूसरे दिन एक दिलचस्प और अप्रत्याशित आंकड़ा सामने आया। बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित इस परीक्षण में 2500 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन केवल 590 अभ्यर्थी ही पहुंचे, जिनमें 588 महिलाएं थीं और सिर्फ 2 पुरुष। इससे यह पता चल कि वनरक्षक भर्ती के लिए महिलाओं में जबदस्त उत्साह है।

CG Forest Guard Bharti 2024: दिए यह संकेत

यह आंकड़ा इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं की बड़ी संख्या को दर्शाता है, जो सामान्य तौर पर शारीरिक परीक्षणों में कम दिखाई देती हैं। लेकिन यह संकेत करता है कि छत्तीसगढ़ में वनरक्षक बनने के लिए महिला अभ्यर्थियों का उत्साह और उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

CG Forest Guard Bharti: बिलासपुर में 134 पदों पर होगी वनरक्षक भर्ती, 52 हजार कैंडिडेट्स में 695 अभ्यर्थी ने दिया फिजिकल टेस्ट, जानें कब तक मिलेगा मौका

टेस्ट की प्रक्रिया और चुनौतियां

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 200 मीटर और 800 मीटर दौड़, लांग जंप और गोला फेंक जैसी शारीरिक दक्षता के विभिन्न मानकों को पूरा करना होगा। शारीरिक परीक्षण में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित हैं।
महिला अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा में विशेष रूप से अधिक भागीदारी देखने को मिल रही है, जो यह दर्शाता है कि महिलाएं भी अब पारंपरिक रूप से पुरुषों के ही डोमेन माने जाने वाले सुरक्षा क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस भर्ती में कुल 1484 वनरक्षक पदों के लिए प्रक्रिया चल रही है, जिनमें बिलासपुर सर्किल के तहत 134 पद निर्धारित हैं। प्रदेशभर से पंजीकरण कराने वाले 52,906 अभ्यर्थियों में से चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जा रहा है।

Hindi News / Bilaspur / CG Forest Guard Bharti: 588 महिलाएं तो सिर्फ 2 पुरुष पहुंचे शारीरिक परीक्षण में, बिलासपुर में 134 पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो