5. भविष्य में किसी भी प्रकार की गरीबों को या. छोटे व्यवसायियोँ को परेशान न किया जाए यदि प्रशासन की ओर ऐसा होता है तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी करने वालें कांग्रेस नेताओं की कमी नहीं है। शहर और बेलतरा क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है। इस बीच कोनी क्षेत्र में अतिक्रमण का शिकार होने वाले व्यवसायियों के लिए अब तक एक भी कांग्रेस नेता सामने नहीं आया है। वहीं 7 जून को होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन में नेता टिकट के लिए दावेदारी करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने भले ही विधानसभा चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है, लेकिन संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं ने वहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अब तक पहल नहीं की है। इन्हीं में से एक है बेलतरा विधानसभा क्षेत्र जहां से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाले आधा दर्जन कांग्रेस नेता जोर आजमाइश में लगे हैं। इनमें नगर निगम के नेताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदों पर बैठे कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। 2 जून को निगम की कार्रवाई से प्रभावित कोनी मुख्य मार्ग किनारे दुकान लगाने वालों के लिए अब तक किसी कांग्रेस नेता ने पहल नहीं की है। तोड़फोड़ में प्रभावित लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है, लेकिन इसके बाद भी नेताओं ने उन्हें विस्थापित करने के लिए पहल करना तो दूर वहां झांकने तक नहीं गए हैं। सूत्रों की मानें तो 7 जून को बिलासपुर में होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बड़े कांग्रेस नेताओं के साथ यही आधा दर्जन कांग्रेस नेता अपनी दावेदारी करेंगे।