यह भी पढ़ें: जिसके लिए पति को छोड़ा अब प्रेमी ने भी मुंह मोड़ा, पीड़िता ने थाने में की शिकायत, FIR दर्ज
जानकारी लगते ही मृतक का साले राम प्रसाद पिता प्रेमराय (30) शाम को 7 बजे घर पहुंचा व रतनपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। किसान के फांसी लगाने की जानकारी लगते ही किसान के घर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को आत्महत्या करने की कोई भी वजह नहीं मिली है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।किसान ने लगाई थी बरबरटी की फसल
मृतक नंदलाल पटेल ने साले की जमीन को अधिया में लेकर बरबट्टी के बीज लगाए थे। किसान द्वारा लगाए गए बरबट्टी के पौधे लगभग तैयार हो चुके थे। उनसे बरबट्टी की फसल भी उग रही थी।
यह भी पढ़ें: फेसबुकिया प्रेमी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका को होटल में मिलने बुलाया और फिर करने लगा ये गलत काम
लॉकडाउन के बाद से ही रहने लगा था गुमसुम
मृतक नंदलाल पटेल की पत्नी मनदाकनी ने पुलिस को बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से लॉक डाउन लगने के बाद से नंदलाल उदास रहने लगा था। किसी से भी बात नहीं करता था व पूछने पर भी कुछ जवाब नहीं देता था। परिजनों को फांसी लगने का कारण स्पष्ट न होने की बात कही है।
दो बेटे व एक बेटी है किसान की
पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक किसान नंदलाल के तीन बच्चे थे। 1 बेटी व दो बेटे थे। तीनों के साथ वह खेलता रहता था।
यह भी पढ़ें: महिला से गैंगरेप मामले में दरिंदों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म-मारपीट का केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
कर्ज था या नहीं इसकी किसी को जानकारी नहीं
किसान नंदलाल किन कारणों से मायूस रहने लगा था, उसने किसी से उधार लिया था या नहीं या फिर किसी से परेशान था, पत्नी मंदाकनी, साले राम प्रसाद व अन्य को इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।