scriptBilaspur Crime News: स्कूल व अस्पताल परिसर में गुटखा, तंबाकू बेचना पड़ा भारी, कलेक्टर के निर्देश से हुई कड़ी कार्रवाई | Bilaspur Crime News: Arrested for selling bidi-gutkha in school premises | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Crime News: स्कूल व अस्पताल परिसर में गुटखा, तंबाकू बेचना पड़ा भारी, कलेक्टर के निर्देश से हुई कड़ी कार्रवाई

Crime News: स्कूल परिसर व आसपास के माहौल को नशा मुक्त रखने कलेक्टर के निर्देश की अवमानना करना कुछ दुकानदारों को महंगा पड़ा।

बिलासपुरOct 02, 2024 / 01:49 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News
Bilaspur Crime News: स्कूल परिसर व आसपास के माहौल को नशा मुक्त रखने कलेक्टर के निर्देश की अवमानना करना कुछ दुकानदारों को महंगा पड़ा। जब जांच टीम पहुंची तो दुकानदारों ने सुहाग भंडार व स्टेशनरी का सामान ही बताया लेकिन जब जांच किया गया तो नशे के सामग्री पाए गए। टीम ने मादक पदार्थों को जब्त कर लिया है। वहीं इनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
दरअसल सोमवार को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बोड़सरा तहसील बोदरी के स्कूल एवं अस्पताल का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिल्हा बजरंग वर्मा के मार्गदर्शन में स्कूल व अस्पताल के परिसर में संचालित दुकान सुहाग भंडार एवं एक किराना दुकान की जांच की गई, जिसमें गुटखा, बीड़ी एवं तंबाकू पाया जाने पर कोटपा एक्ट के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

Korba Crime News: मां ने दो बच्चों के साथ पी लिया जहर, बेटे की मौत, मां और पुत्री की हालत गंभीर

दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया एवं दुकान संचालक का अवैध निर्माण है जिससे कब्जा हटाकर भवन को स्कूल के प्रधानपाठक को ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया है। जिनके दुकान से नशीली सामग्री जब्त की गई उनमें नरोत्तम पिता देवलाल जब्त सामग्री विमल गुटखा और रमेश कुर्रे पिता वीरसिह कुर्रे निवासी बोड़सरा जब्त सामग्री गुटखा, बीड़ी एवं तंबाकू है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार बोदरी ओम प्रकाश चंद्रवंशी, ग्राम बोड़सरा के सरपंच, उप सरपंच, हल्का पटवारी आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Crime News: स्कूल व अस्पताल परिसर में गुटखा, तंबाकू बेचना पड़ा भारी, कलेक्टर के निर्देश से हुई कड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो