scriptदो साल से नहीं निकाली रकम, एटीएम के जरिए हो गए 87 हजार रुपए पार | 87 thousand rupees cheated through atm | Patrika News
बिलासपुर

दो साल से नहीं निकाली रकम, एटीएम के जरिए हो गए 87 हजार रुपए पार

पिछले 2 साल से उनके खाते में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ। बैंक से उन्हें एटीएम कार्ड जारी किया गया था, लेकिन जाम बाई ने एटीएम का कभी उपयोग नहीं किया। 21 सितंबर को वह बैंक जाकर जमा रकम की जानकारी ली तो पता चला कि 13 अप्रैल 2020 से 16 सितंबर के बीच उनके खाते से एटीम के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने 87 हजार रुपए निकाल लिए हैं।

बिलासपुरSep 24, 2020 / 04:19 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. कोतवाली थानांतर्गत एक्सिस बैंक की महिला खाता धारक के खाते से 2 साल तक लेनदेन नहीं हुआ और अज्ञात आरोपी ने खाते से एटीएम के जरिए 87 हजार रुपए पार कर दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार सकरी थानांतर्गत ग्राम संबलपुरी निवासी जाम बाई का पुराना बस स्टैण्ड चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक में खाता है। पैतृक जमीन बेचकर उन्होंने खाते में 38 लाख रुपए जमा कराए थे।

कुछ दिनों तक उन्होंने खाते से पैसे निकाले थे। पिछले 2 साल से उनके खाते में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हुआ। बैंक से उन्हें एटीएम कार्ड जारी किया गया था, लेकिन जाम बाई ने एटीएम का कभी उपयोग नहीं किया। 21 सितंबर को वह बैंक जाकर जमा रकम की जानकारी ली तो पता चला कि 13 अप्रैल 2020 से 16 सितंबर के बीच उनके खाते से एटीम के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने 87 हजार रुपए निकाल लिए हैं।

साथ ही उनके खाते से अगल-अलग व्यक्तियों को भुगतान भी हुए हैं। उनके रजिस्टर्ड मोबाइल का नंबर बदलकर दूसरा मोबाइल नंबर और उसी के आधार पर एटीएम कार्ड जारी किया गया था। साथ ही उनकी जानकारी के बगैर 1 लाख 80 हजार रुपए, 55 हजार रुपए और 19 हजार रुपए की बीमा पॉलिसी खरीदी गई है।

इसके साथ ही उनके खाते से रेड क्रास सोसायटी, आहूजा मोबाइल, अपोलो अस्पताल, आईसीआईसीआई म्युचअल फंड, श्यामा फ्यूल्स, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस इक्विटी समेत अन्य संस्थानों में भुगतान भी किया गया है। जाम बाई की शिकायत पर पुलिस ने बैंक से जानकारी मांगने के साथ जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bilaspur / दो साल से नहीं निकाली रकम, एटीएम के जरिए हो गए 87 हजार रुपए पार

ट्रेंडिंग वीडियो