scriptयात्रीगण ध्यान दें: रेलवे में विकास कार्यों के कारण 11 ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित | 11 trains will be cancelled from 9 to 15 march due to development work | Patrika News
बिलासपुर

यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे में विकास कार्यों के कारण 11 ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

उत्तर मध्य ओर पश्चिम मध्य रेलवे दोनों रेल खण्डों में 9 से 15 मार्च तक 5 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

बिलासपुरMar 09, 2022 / 04:58 pm

CG Desk

रविवार को मुलुंड-माटुंगा के बीच मेगा ब्लॉक

train canceled

बिलासपुर. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के प्रयागराज छिवकी-नैनी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन को जोडऩे और बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम और नॉन इंटरलाकिंग का काम 9 से 15 मार्च तक किया जाएगा । इस कारण दोनों रेल खण्डों में 9 से 15 मार्च तक 5 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के बारा-बिजोरा के बीच दोहरीकरणके काम और नॉन इंटरलाकिंग का कार्य होने के कारण 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. 9 व 11 मार्च को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रदद रहेगी ।
2. 11 व 13 मार्च को नौतनवा से चलने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी ।

3. 10 से 15 मार्च तक बरौनी से चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रदद रहेगी।
4. 11 से 16 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रदद रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
1. 17 व 18 मार्च को बरौनी से चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग छपरा, भटनी जंक्शन, अंतरी होकर चलेगी ।
2. 10 मार्च को विशाखापटनम से चलने वाली विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।

3. 12 मार्च को भगत की कोठी से चलने वाली भगत की कोठी -विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।
4. 12 मार्च 2 को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।

5. 13 मार्च को शालीमार से चलने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।
6. 13 मार्च को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।

7. 13 मार्च को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।

Hindi News / Bilaspur / यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे में विकास कार्यों के कारण 11 ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो