ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. 9 व 11 मार्च को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रदद रहेगी ।
2. 11 व 13 मार्च को नौतनवा से चलने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी ।
3. 10 से 15 मार्च तक बरौनी से चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रदद रहेगी।
4. 11 से 16 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
1. 17 व 18 मार्च को बरौनी से चलने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग छपरा, भटनी जंक्शन, अंतरी होकर चलेगी ।
2. 10 मार्च को विशाखापटनम से चलने वाली विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।
3. 12 मार्च को भगत की कोठी से चलने वाली भगत की कोठी -विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।
4. 12 मार्च 2 को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।
5. 13 मार्च को शालीमार से चलने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।
6. 13 मार्च को दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।
7. 13 मार्च को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा , कोटा होकर चलेगी।