Himalayan 2021 की डिजाइन में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। नई हिमालयन बाइक में tripper navigation feature जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी ने यह फीचर पिछले दिनों लॉन्च की गई अपनी नई बाइक Meteor 350 में दिया था। अब Meteor तरह नई Himalayan बाइक में भी स्मॉल, सर्कुलर कलर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें ग्राहकों को नेविगेशन डायरेक्शन मिलेगी। यह bluetooth के जरिए काम करता है। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में royal enfield app डाउनलोड करना होगा और उसे ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करना होगा।
नई हिमालयन बाइक में आपको फ्यूल टैंक और विंडस्क्रीन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी विंडस्क्रीन को पहले के मुकाबले बड़ा किया गया है। इससे ज्यादा स्पीड में यूजर्स को ज्यादा विंड प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा फ्यूल टैंक में भी बदलाव किया गया है। इसके फ्यूल टैंक रैक को पहले से छोटा किया गया है। पहले राइडर्स को परेशानी थी कि इसके फ्यूल टैंक का फ्रेम उनके घुटनों को टच करता था। अब इस बदलाव से राइडर के घुटने अब फ्यूल टैंक से टच नहीं करेंगे।
इस बाइक के अपग्रेड वर्जन में यूजर्स को luggage carrier और सीट में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। हिमालयन के rear luggage carrier को new metal plate से रिप्लेस किया है, जिससे कि लॉन्ग ड्राइव पर राइडर्स पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित तरीके से भारी लगेज कैरी कर सकें। इसके साथ ही सीट में भी बदलाव किया गया है। नई हिमालयन बाइक में लगी सीट high-density foam से बनी है, जिससे कि राइडिंग आरामदायक रहे और लंबे सफर में कोई तकलीक न हो।
नई हिमालयन बाइक में मैकेनकली कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। बाकि फीचर्स पहले की तरह ही मिलेंगे। बता दें कि हिमालयन बाइक में 411cc single-cylinder air cooled motor लगी है। इसके इंजन को 5-speed gearbox से पेयर किया गया है। इसमें पहले की ही तरह 220 mm का संस्पेंशन है। वहीं नई हिमालयन की कीमत की बात करें तो यह 10000 ज्यादा महंगी है। नई Himalayan की कीमत 2.04 lakh रखी गई है।