दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को अपने स्टाइलिश स्कूटर फैसिनो को नए रंगों में लांच किया
•Apr 08, 2018 / 12:39 pm•
जमील खान
दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को अपने स्टाइलिश स्कूटर फैसिनो को नए रंगों में लांच किया, जिसमें ‘ग्लैमरस गोल्ड’, ‘डैपर ब्लू’, ‘बीमिंग ब्लू’, ‘डैजलिंग ग्रे’, ‘सिजलिंग सायन’, ‘स्पॉटलाइट व्हाइट’ और ‘सैसी सायन’ रंग शामिल है। इनकी कीमत 54,593 रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) से शुरू होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लांचिंग के समय से ही फैसिनो ने अपने शानदार प्रदर्शन और आकर्षण से ग्राहकों को लुभाया है। साथ ही अपीयरेंस और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी खूबियों से कीर्तिमान भी स्थापित
Hindi News / Automobile / Bike / यामाहा ने अपने स्कूटर फैसिनो को 7 नए रंगों में उतारा