scriptयामाहा ने अपने स्कूटर फैसिनो को 7 नए रंगों में उतारा | Yamaha launches Fascino scooter in 7 new colours | Patrika News
बाइक

यामाहा ने अपने स्कूटर फैसिनो को 7 नए रंगों में उतारा

दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को अपने स्टाइलिश स्कूटर फैसिनो को नए रंगों में लांच किया

Apr 08, 2018 / 12:39 pm

जमील खान

Fascino Scooter

दोपहिया वाहन निर्माता इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को अपने स्टाइलिश स्कूटर फैसिनो को नए रंगों में लांच किया, जिसमें ‘ग्लैमरस गोल्ड’, ‘डैपर ब्लू’, ‘बीमिंग ब्लू’, ‘डैजलिंग ग्रे’, ‘सिजलिंग सायन’, ‘स्पॉटलाइट व्हाइट’ और ‘सैसी सायन’ रंग शामिल है। इनकी कीमत 54,593 रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) से शुरू होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लांचिंग के समय से ही फैसिनो ने अपने शानदार प्रदर्शन और आकर्षण से ग्राहकों को लुभाया है। साथ ही अपीयरेंस और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी खूबियों से कीर्तिमान भी स्थापित

Hindi News / Automobile / Bike / यामाहा ने अपने स्कूटर फैसिनो को 7 नए रंगों में उतारा

ट्रेंडिंग वीडियो