scriptबाइक में चौड़े टायर्स लगवाना से हो सकता है भारी नुकसान, बदलवाने से पहले पढ़ लें खबर | wide tyre in normal bike is dangerous | Patrika News
बाइक

बाइक में चौड़े टायर्स लगवाना से हो सकता है भारी नुकसान, बदलवाने से पहले पढ़ लें खबर

अगर आपकी बाइक 100 सीसी की है तो क्योंकि इस बाइक को ऐसे टायर्स को खींचने में ज्यादा फोर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Sep 17, 2018 / 05:29 pm

Pragati Bajpai

wide tyre

बाइक में चौड़े टायर्स लगवाना से हो सकता है भारी नुकसान, बदलवाने से पहले पढ़ लें खबर

नई दिल्ली: आजकल युवाओं में बाइक को मोडिफाई कराने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।बाइकर्स हों या कॉलेज गोइंग लड़के सभी बाइक का पिछला पहिया निकालकर उसकी जगह मोटा और चौड़ा पहिया लगा रहे हैं। हालांकि इन लोगों को इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं होती कि ऐसा करने का उनकी बाइक की हेल्थ पर कैसा असर पड़ेगा। बस वो तो खुद को खूल दिखाने के लिए बाइक में चेंज कराते हैं। अगर आप भी अपनी फेवरेट बाइक को कस्टमाइज कराने की सोच रहे हैं तो पहले ये आर्टिकल पढ़ लें क्योंकि तब आपको पता चलेगा कि ऐसा कराने से क्या होगा।
18 के माइलेज वाली honda की इस कार के फीचर्स देंगे Audi और BMW का मजा , कीमत मात्र…

चौड़े टायर के फायदे नुकसान-

दरअसल चौड़े टायर लगवाने से गाड़ी का लुक तो स्पोर्टी हो जाता है और बाइक की रोड पर ग्रिप भी अच्छी हो जाती है लेकिन इसका बाइक की माइलेज पर असर नेगेटिव पड़ता है। स्पेशली अगर आपकी बाइक 100 सीसी की है तो क्योंकि इस बाइक को ऐसे टायर्स को खींचने में ज्यादा फोर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाता है। जबकि पतले टायर्स के साथ ऐसा नहीं होता है। एक्सपर्ट्स भी चौड़े टायर न लगाने की सलाह देते हैं।
एक्सपर्ट्स की मानें तो गाड़ी की मशीनरी के हिसाब से ही गाड़ी में टायर और बाकी चीजें लगी होती है। यही वजह है कि 150cc या इससे अधिक इंजन वाली बाइक में चौड़े और मोटे टायर्स देखने को मिल रहे हैं। मोडिफाई कराते समय हमेशा ध्यान रखें कि मोडिफिकेशन का आपकी मशीनरी पर कोई असर न पड़े।
rider
टायर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें-

Hindi News / Automobile / Bike / बाइक में चौड़े टायर्स लगवाना से हो सकता है भारी नुकसान, बदलवाने से पहले पढ़ लें खबर

ट्रेंडिंग वीडियो